आठ दिवसीय आयोजनों के साथ इस वर्ष मनाया जाएगा भगवान महावीर का 2623 वा जन्म कल्याणक महोत्सव

आठ दिवसीय आयोजनों के साथ इस वर्ष मनाया जाएगा भगवान महावीर का 2623 वा जन्म कल्याणक महोत्सव

14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होगा सामाजिक सांस्कृतिक तथा सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ) 30 मार्च। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के बैनर तले जैन समाज की विभिन्न सेवाभावी संस्थाओं के सहयोग से इस वर्ष भगवान महावीर का 2623 वन जन्म महोत्सव 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक सामाजिक सांस्कृतिक सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अध्यक्ष अजय श्रीश्रीमाल, महामंत्री चुन्नीलाल जैन, उपाध्यक्ष संदीप लोहाडिया किशोर श्रीमाल शशांक चोपड़ा, सहमंत्री पीयूष पारख, मनोज बाकलीवाल, राजा कांकरिया, कोषाध्यक्ष रितेश बुरड तथा प्रचार प्रसार की भूमिका में नवीन संचेती अपने पदो का निर्वहन बेहतर ढंग से संपादित कर रहे हैं।

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के प्रचार प्रसार प्रमुख नवीन संचेती ने आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया 14 अप्रैल को नवकार महामंत्र जाप एवं सामूहिक समय के साथ भगवान महावीर के जन्म कल्याणक का आगाज होगा इसी दिन जैन समाज के सभी वर्ग संप्रदाय के जैन धर्मावलंबी इस आयोजन में अपनी हिस्सेदारी दर्ज करेंगे15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक प्रतिदिन प्रातः भगवान महावीर के जय घोष के साथ दुर्ग शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अहिंसा रैली निकाली जाएगी। जिसमें मालवीय नगर दीपक नगर पदनाभपुर वर्धमान हाइट्स ग्रीन सिटी महावीर कॉलोनी खंडेलवाल कॉलोनी ऋषभ कॉलोनी गया नगर बांधा तालाब में प्रत्येक अलग अलग दिवस अहिंसा यात्रा निकाली जाएगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 18 अप्रैल को रात्रि 8:00 बजे से लालमस्ताना इंदौर की भक्ति संध्या का लोक आनंद ले सकेंगे । यह आयोजन गंजमंडी प्रांगण गंजपरा दुर्ग में आयोजित होगा।
17 अप्रैल की रात्रि 7:30 बजे दुर्ग जैन समाज की पाठशाला के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी जिसे वीर वाटिका के नाम से जाना जाएगा।
जैन समाज की बच्चियों को आत्मनिर्भर आत्मरक्षा के गुण सीखने के लिए 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक आत्मरक्षा शिविर आयोजित होगा। जिसमें जैन समाज की बच्चियों कभी विपरीत परिस्थितियों में किसी भी कठिनाइयों का डटकर मुकाबला कर सकेगी। यह आयोजन जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तालाब दुर्ग में आयोजित होगा जैन बच्चों को अमलेनदु तालुकदार जी 5 दिन का प्रशिक्षण देंगे।

19 अप्रैल को ही रात्रि 8:00 बजे प्रभु पार्श्व नाथ जी के जीवन दर्शन पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन होगा यह आयोजन उज्जैन के ख्याति नाम जगरुप ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

20 अप्रैल को महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम गर्भ संस्कार ज्ञान विज्ञान का आयोजन होगा यह आयोजन दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित होगा इसी दिन 20 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में वीर वंदना भक्ति गीत संगीत स्पर्धा का आयोजन होगा ।जिसमें शहर के जैन संगीत मंडल के लोग हिस्सा लेंगे और रात्रि 12:00 बजे भगवान महावीर की महाआरती का आयोजन होगा।
21 अप्रैल को भगवान महावीर जन्म कल्याणक के दिन जिला चिकित्सालय में फल वितरण गौशाला में सब्जी खिलाने का कार्य विशाल रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय एवं वर्धमान भवन दुर्ग में आयोजित होगा।
आदिनाथ जैन मंदिर एवं कस्तूरबा बाल मंदिर इंदिरा मार्केट दुर्ग में प्रभु महावीर की पूजा अभिषेक के बाद मारवाड़ी विद्यालय से भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ होगी जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेगी।
इसी दिवस 21 अप्रैल को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन गंज मंडी प्रांगण गंजपरा दुर्ग में आयोजित होगा 21 अप्रैल को ही पुराना बस स्टैंड में विशाल भंडारे का आयोजन होगा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के दिन इंदौर के ख्याति नाम कलाकार अनुज जैन एवं साथी कलाकारों द्वारा शानदार भक्ति संगीत का आयोजन होगा । जिसमें जैन समाज के अलावा छत्तीसगढ़ शासन के अनेक मंत्रीगण जन्म कल्याणक के आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

उक्त जानकारी नवीन संचेती ने दी।

Chhattisgarh