राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 30 मार्च ।. लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्था प्रमुख डॉ. आलोक मिश्रा के प्रमुख संरक्षण में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय विशेष रूप से गठित मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वावधान में समस्त स्नातकोत्तर छात्राओं को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रभारी प्राध्यापक डॉ. कृष्ण कुमार द्विवेदी के संयोजन में संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर समस्त विभागाध्यक्ष सर्व सुश्री आबेदा बेगम, प्रो. महेन्द्र मेश्राम, डॉ. बसंत सोनबेर, श्रीमती नन्दिनी चंद्रवंशी, श्रीमती नीलम धनसाय, प्रो. अमरनाथ निषाद, अमरनाथ निषाद, प्रो. संजय मिश्र, स्वीप नोडल अधिकारी एवं अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। आगे डॉ. द्विवेदी ने विशेष रूप से छात्राओं को अभिप्रेरित किया कि छात्राएं स्वयं एवं समस्त परिवारजनों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए संकल्पित करें एवं आस पड़ोस के सभी व्यस्क जनों को आगामी चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने एवं सर्वाधिक प्रभावी मौलिक अधिकार मतदाधिकार के सहज, श्रेष्ठ प्रयोग के लिए विशेष रूप से प्रेरित करें। एक प्रबुद्ध-जागरूक नागरिक के रूप में प्रत्येक छात्रा का दायित्व होगा कि लोकतंत्र के व्यापक हित में मतदाता जागरूकता अभियान में विशेष कर्तव्य का श्रेष्यकर निर्वहन करेंं और स्थिर, सुदृढ़ सरकार के चुनाव में अपनी प्रभावी भूमिका अदा करें। यही मतदाता साक्षरता क्लब के सक्रिय सदस्य के रूप में आप सभी के लिए श्रेष्ठ, सार्थक संदेश है। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता नारे एवं संदेश छात्राओं द्वारा विशेष जोश-खरोस के साथ उच्चारित किए गए।
Related Post