छोटी सी उम्र में गायकी जैसी बड़ी साधना !
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) , 5 अप्रैल । संस्कारधानी के संस्कारित परिवार की बेटी कृति बख्शी गायन के क्षेत्र में छोटी उम्र में बड़ा इतिहास लिखने जा रही है । विकास – रचना बख्शी की सुपुत्री एवं स्व. हनुमंत लाल जी बख्शी की प्रपौत्री तथा पवन कुमार सावित्री देवी की पौत्री कृति को गायन के क्षेत्र के महारथी लोगों ने स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर कहने से परहेज नहीं किया है । 7 अप्रैल रविवार को कृति की मधुर वाणी रायपुर दूरदर्शन में शाम छह बजे गीतों को स्वरबद्ध करती दिखाई पड़ेगी ।
नगर के कौरिंनभाठा , हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी , एम आई जी 07 में निवासरत प्रतिभावान सुश्री कृति बख्शी ने महज 19 वर्ष की उम्र में गायन जैसी कठिन विधा को साधकर संस्कारधानी को गौरवान्वित किया है । इस छोटी सी उम्र में कृति ने अपनी गायकी का लोहा मनवाकर अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं । अंचल के दुर्ग , भिलाई , रायपुर जैसी सिटी में कृति ने अपनी जादुई सुमधुर आवाज के साथ संगीत साधकों का दिल जीत लिया । सुश्री कृति की प्रतिभा दूरदर्शन रायपुर के संयोजकों की नजरों में आने के बाद अब 7 अप्रैल ,रविवार को रायपुर दूरदर्शन में शाम छह बजे दशकों तक फिल्मी पर्दे पर मन मोहने वाले हर दिल अजीज राजेश खन्ना की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में अपनी गायकी का प्रदर्शन करने आमंत्रित की गई है । सबेरा संकेत से चर्चा के दौरान कृति ने बताया कि उन्होंने कक्षा बारहवीं तक की शिक्षा दुर्ग की विश्वदीप स्कूल से पूरी की है । उनका लक्ष्य एक कुशल डॉक्टर बनकर मानवीय समाज की सेवा करना है । सुश्री कृति इन दिनों ऑन लाइन कोचिंग से जुड़ी हुई हैं ,और नीट एंट्रेंस की तैयारी कर रही हैं ।
*