राजनांदगाँव/कवर्धा (अमर छत्तीसगढ़) 06 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी का चुनावी शंखनाद करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 15 वर्षों तक पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को संवारने का काम किया पर कांग्रेस ने सब खऱाब कर दिया। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। किसानों को बोनस दिया।? छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तो कांग्रेस जड़ से साफ़ हो गई।
मध्यप्रदेश में डेढ़ साल में और राजस्थान में तो पांच सालों तक खींचतान चलती रही। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने कोयला, रेत, गोबर, चावल का घोटाला तो किया ही, आदमी का ईमान भी खा गये। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को कवर्धा में आहूत भाजपा की महती चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56 इंच के सीने ?वाले हैं। आज दुश्मन के देश में घुसकर दुश्मनों को मार रहे हैं और देश के अंदर के दुश्मन भी ?बचने वाले नहीं हैं क्योंकि देश के गृह मंत्री अमित शाह हैं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
श्री यादव ने कहा कि आज का भारत दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारता है। दो बार हमनें पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा। हमारे जवान अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया और बार बार फोन करके बात करने बोला परंतु हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को साफ़ कह दिया कि यदि हमारे सैनिक को जरा भी खरोंच आई और नहीं छोड़ा तो पाकिस्तान की यह आखिरी रात होगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी दोस्त के साथ दोस्ती और दुश्मन के साथ दुश्मनी वाली नीति पर चलते हैं।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव में इस कबीरधाम से आतंक और तानाशाही को समाप्त करके कमल खिलाने के लिए जनता-जनार्दन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ने भगवान श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले थे, उसका न्योता कांग्रेस ने ठुकरा दिया। यह न्योता देने वाले का अपमान है।
यह राम भक्तों का अपमान है। भगवान राम हम छत्तीसगढ़वासियों के भाँचा हैं। हमारे भाँचा का मंदिर 500 साल बाद बना और उसका न्योता को ठुकराने वाली कांग्रेस ने हमारा अपमान किया है। उस कांग्रेस को छत्तीसगढ़ से वोट नहीं मिलना चाहिए। श्री साव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय को वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करना है और भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के न्योता को ठुकराने वालों का सूपड़ा साफ करना है।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कवर्धा में दो प्रवृत्ति के लोग चुनाव लड़ रहे हैं। एक जो जीतकर जाएंगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर फोडऩे की बात कर रहे हैं और दूसरे जो जीतकर जाएंगे तो श्री मोदी के साथ-साथ पूरे देश और समाज की सेवा करेंगे। ऐसे दो लोगों के बीच में आपको सांसद चुनना है। यह जनता फैसला करेगी और बहुत स्पष्टता के साथ आपको यह निर्णय करना है। हम सबको आने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री श्री मोदी का हाथ मजबूत करना है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के पिछले दो कार्यकाल में कितने बड़े काम हुए हैं, वह हम सभी जानते हैं। 370 कश्मीर से हट गई, कैसे नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में शांति स्थापित हो गई है, सीएए आ गया है, तुरंत तीन तलाक खत्म हो गया, 500 साल से जिसकी प्रतीक्षा थी, भारतीय जनचेतना के प्रभु श्री राम जी का मंदिर अयोध्या में बना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा है कि दो कार्यकाल में बहुत सारे बड़े काम हुए हैं और तीसरे कार्यकाल में इससे भी बड़े काम किए जाएंगे। बड़े काम देखने के लिए, वह काम जो आपके हृदय में है, उस काम को देखने के लिए तीसरी बार श्री नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना अत्यंत आवश्यक है और इसलिए कमल के निशान पर बऩ दबाकर भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय को प्रचंड मतों से जिताएँ।
अपने संबोधन में उपस्थित जनसमूह को भाजपा के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए सांसद व राजनांदगाँव लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने भारतीय जनसंघ से लेकर आज भाजपा तक की राजनीतिक यात्रा की विस्तार से चर्चा की और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सभा को साजा के विधायक ईश्वर साहू, कैलाश चंद्रवंशी, पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रामकुमार भट्ट, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री पद व कांग्रेस से त्यागपत्र देकर भाजपा में प्रवेश करने वाले चंद्रशेखर शुक्ला, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व विधायक सियाराम साहू, पंडरिया की विधायक भावना बोहरा ने भी संबोधित किया। कवर्धा की इस महती सभा में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला समेत 500 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया।