रायपुर ( अमर छत्तीसगढ़) 7 अप्रैल। उल्लेखनीय है कि सडक़ दुर्घटनाओं पर रोकथाम एवं घायलों को त्वरित उपचार हेतु माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सडक़ दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटंस अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हे प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में 15 मार्च 2024 को सडक़ दुर्घटनाओं में गोल्डन आवर्स में घायलों की मदद करने वाले 06 गुड सेमेरिटंस (नेक इंसान) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
घटनाओं दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायुपर संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थाना क्षेत्र में घटित सडक़ दुर्घटना में घायल को त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु गुड सेमेरिटंस का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं घायल को त्वरित सहायता पहुंचाकर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटंस को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने हेतु उपस्थित कराने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 07 अप्रेल 2024 को रायपुर जिले में घटित विभिन्न सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटंस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा मोंमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा इनका फोटोयुक्त होर्डिंग शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाया गया।
- मनोहर वरवानी, रायपुर 2. जसबीर सिंह, तेलीबांधा रायपुर। 3. हितेश साहू ग्राम फुंडहर। 4. ढिलेन्द्र कुमार सेन, सिलतरा थाना धरसींवा। 5. रोमा राय कुर्रे, छछान पहरी थाना मुजगहन एवं सोना राम बंजारे उपरोक्त सभी छ: गुड सेमेरिटन को घायलों की मदद करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार से घायलों की सहायता करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।