राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 7 मार्च। पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित स्वीप महोत्सव में अभूतपूर्व उत्साह के साथ नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
स्वीप महोत्सव में युवाओं एवं बिहान समूह की महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने ऊर्जा एवं उत्साह के साथ बहुत अच्छी प्रस्तुति दी। स्वीप महोत्सव में युवाओं ने म्यूजिकल कॉन्सर्ट द्वारा स्वीप एवं देश भक्तिपूर्ण गीतों से समा बांधे रखा, वहीं रैप सांग ने सब का दिल जीत लिया। राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागी खिलाडिय़ों ने बहुत अच्छा रोप स्कीपिंग किया तथा कमला कॉलेज एवं दिग्विजय कॉलेज के युवाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। बिहान समूह की महिलाओं द्वारा सुआ गीत में बहुत अच्छा नृत्य प्रस्तुत कर मतदान के दिन सभी कार्य छोड़कर सबसे पहले मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।