मनोज प्रशिक्षण सेंटर में भर्ती पुर्व प्रशिक्षण

मनोज प्रशिक्षण सेंटर में भर्ती पुर्व प्रशिक्षण


महासमुंद (अमर छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आये युवाओं को प्रशिक्षण सेंटर में भर्ती पुर्व प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिसमें सेना, पुलिस,अर्धसैनिक सैनिक बल, SSC जीडी, इंटेलिजेंस ब्यूरो, सब इंस्पेक्टर, वन विभाग, स्वास्थ विभाग, नगर सैनिक, जितने भी पद निकलें है व भविष्य में आने वाले हैं सभी का निस्वार्थ भाव से प्रशिक्षण दे रहे हैं ।

एकेडमी के मनोज डडसेना ने बताया कि मेरा मकसद देश के लिए जांबाज जवान तैयार करना है । साथ ही युवाओं को कर्म अच्छे करने व अपने फिल्ड के पक्के खिलाड़ी बनने कहें जिससे स्वरोजगार, रोजगार एवं अन्य सभी क्षेत्रों में सफल रहे ।

इस प्रशिक्षण शिविर में अतिथि अंगेश्वर साहु, युवराज निर्मलकर, रामनारायण साहु, भईया राम साहू, रिंकू बैरागी, डायमंड दिवान, मोरध्वज ठाकुर, प्रेमलाल यादव, भानु प्रकाश साहु, पुलस्त्य सेन, डाक्टर बिसवा प्रघान,सोमेश साहु, ललित साहु,शिव कुमार वाकरे,टिकेश ठाकुर,देवाराम साहु, नितीश अग्रवाल, राजेश चक्रधारी, लखन लाल डड़सेना, शंकर सिन्हा उपस्थित रहें ।

Chhattisgarh