बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 8 अप्रैल)
’’ सिरगिट्टी पुलिस द्वारा की गयी वैधानिक कार्यवाही।
’’ दोस्त ही निकला मृतिका के आत्महत्या का कारण।
’’ आरोपी द्वारा मृतिका को आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित किया गया था।
’’ 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
’’ आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।
’’ नाम आरोपी – सूरज पाण्डेय पिता स्व. कमोद पाण्डेय उम्र 29 वर्ष निवासी रघु बिहार कालोनी अशोक नगर सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासुपर (छ.ग.)
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सूचक अमित कुमार वर्मा पिता संतोष वर्मा निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी तोरवा के द्वारा महादेवा अस्पताल बिलासपुर से अस्पतालीय मेमो लाकर प्रस्तुत किया। जिसमे मृतिका पूजा चौरसिया के मृत्यु के संबंध मे लेखा था जिस पर मर्ग क्रमांक 17/2024 धारा 174 जा.फौ. के मृतिका पूजा चौरसिया का अज्ञात कारण से मृत अवस्था मे चोटें आयी थी। थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) उमेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मर्ग जांच पर से निरीक्षण घटनास्थल, निरीक्षण शव, पीएम रिपोर्ट, मौके के परिस्थितियों, परिजन एवं गवाहों के कथनो के आधार पर व मृतिका की माॅ रीता चौरसिया के लिखित शिकायत पर से सूरज पाण्डेय द्वारा मृतिका पूजा चौरसिया से दोस्ती कर आत्महत्या करने के लिये दुष्प्रेरित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण के विवेचना दौरान आरोपी सूरज पाण्डेय का पतासाजी कर पकडकर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को दिनांक 08.04.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक भारती मरकाम, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूतआरक्षक केशव मार्को एवं विरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।