एनसीओसी में छत्तीसगढ़ से एकमात्र तीरंदाजी खिलाड़ी महासमुंद जिले से

एनसीओसी में छत्तीसगढ़ से एकमात्र तीरंदाजी खिलाड़ी महासमुंद जिले से

बागबाहरा(अमर छत्तीसगढ़) 10 अप्रैल । जिला तीरंदाजी संघ बागबाहरा, जिला महासमुंद की पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में बिलासपुर जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बागबाहरा के ग्राम बिहाझर की बालिका कु. पद्मा साहू का चयन एन.सी.ओ.सी. सोनीपत हरियाणा के लिए हुए है। पद्मा साहू छत्तीसगढ़ राज्य से चयनित एकमात्र तीरंदाजी खिलाड़ी हैं जिन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि जिला तीरंदाजी संघ सन 2020 से ही महासमुंद जिले में तीरंदाजी हेतु खेलो इंडिया सेंटर स्थापना हेतु प्रयासरत था, जिसे अन्ततः पास्ट चैंपियन एथलीट और वर्तमान में जिला संघ के सचिव व प्रशिक्षक एवन साहू के विशेष सहयोग से खेल विभाग द्वारा महासमुंद में स्वीकृति प्राप्त हुई और खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना पश्चात तीरंदाजी खेल में गति आई।
पद्मा साहू के चयन के बारे में जानकारी देते हुए जिला संघ के सदस्यों ने बताया कि सोनीपत स्थित एन सी ओ सी का यह प्रशिक्षण केंद्र तीरंदाजी खेल की अंतरराष्ट्रीय बारीकियों को सिखाता है एवं अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु खिलाड़ियों को तैयार करता है, जिससे खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने हेतु मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार तो होता ही है, साथ ही खेल के प्रति एकाग्रता भी बढ़ती है।
पद्मा साहू की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ आर्चरी असोसिएशन से कैलाश मुरारका, जिला तीरंदाजी संघ के डॉ विकास अग्रवाल, अरविंद छाबड़ा, सोमनाथ साहू, पुरणेंद्र चंद्राकर, रिंकल बग्गा, मुकेश वेगड़, आरुषि अग्रवाल सहित जिले क्रीड़ा अधिकारी मनोज धृतलहरे, व्यायाम शिक्षक आर के साहू, हीरेन्द्र देवांगन अंतराष्ट्रीय वेट लिफ्टर आलोक द्विवेदी, मेहत्तर राम साहू सृजन संस्थान, बाल आश्रम बिहाझर, अंजोर फाउंडेशन एवं अन्य गणमान्य नागरिकों व संस्थाओं ने बधाई दी ।

Chhattisgarh