ब्रह्माकुमारीज द्वारा ITBP कैम्‍प में ‘खुशियों का पासवर्ड’ विषय पर कार्यशाला

ब्रह्माकुमारीज द्वारा ITBP कैम्‍प में ‘खुशियों का पासवर्ड’ विषय पर कार्यशाला


राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ) 10 अप्रैल। लालबाग स्थित ब्रह्माकुमारीज द्वारा भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के जवानों के लिए खुशियों का पासवर्ड विषय पर कार्यशाला का आयोजन दिनांक 10.04.2024 को किया गया। इस कार्यशाला का मुख्‍य उद्देश्‍य जवानों को तनाव मुक्‍त होकर कार्यक्षेत्र में खुश रहते हुए अपने कर्तव्‍य का निर्वहन करने के प्रति जागरूक किया जाना था। इस विषय पर प्रकाश डालते हुए ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन जी ने बताया कि खुशी हमारी अपनी समपत्ति है और इस पर हमारा हक है इसलिए कुछ भी हो जाए हमें इसकी रक्षा करनी ही चाहिए।

कार्यक्षेत्र में कई प्रकार की परिस्थितियां आती हैं लेकिन ध्‍यान रहे कि यह हमारी खुशी को छीन कर न ले जाए। बातें आऐंगी और जाऐंगी लेकिन हमारी खुशी नहीं जानी चाहिए। हम अपनी खुशियों की रक्षा करने एवं इसमें वृद्धि करने के लिए कुछ बातों का ध्‍यान रखें जैंसे हमें सबके प्रति शुभ भावनाएं रखनी चाहिए तथा सबको दुआऐं देनी चाहिए साथ ही हमें सबके प्रति धन्‍यवाद का भाव रखना चाहिए। जिन्‍दगी को एकदम गंभीरता से न लें व हर पल को मस्‍ती के साथ जियें। बहनजी ने अंत में राजयोग मेडिटेशन का अभ्‍यास करा कर सबको शांति की अनुभूति कराई। कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमार झालम भाई ने संस्‍था का विस्‍तृत परिचय दिया और बताया कि आज के समय में खुश रहना एक बडी कला है। जिसने खुश रहना सीख लिया समझो जीवन जीने की कला सीख लिया। हम अपनी खुशियों के लिए समय का इंतजार न करें और न ही हम अपनी खुशियों को किसी पर आधारित करें। खुशी हमारी अपनी चीज है जब चाहें तब खुश रहें।

श्री ओमप्रकाश यादव उप महानिरीक्षक ITBP के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला में सहायक सेनानी/तनाव परामर्शदाता विजय कुमार द्वारा जवानों को अपने कार्यक्षेत्र में तनाव मुक्‍त रहते हुए खुश रहकर अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरक व्‍याख्‍यान दिया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी टोमीन बहन जी भी उपस्थित थी । अंत में कार्यशाला में उपस्थित जवानों द्वारा ब्रह्मकुमारीज संस्‍थान से आए अतिथि वक्‍ताओं का करतल ध्‍वनि से आभार व्‍यक्‍त किया।

Chhattisgarh