रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 10 अप्रैल।
राजधानी रायपुर में सकल जैन समाज महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की कार्यसमिति गठित विश्व को जियो और जीने दो का संदेश देने वाले अहिंसा के प्रणेता भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव राजधानी रायपुर में श्रद्धा भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा।
21 अप्रैल को मनने वाली भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के चलते सकल जैन समाज द्वार प्रतिदिन प्रभात फेरी, धार्मिक, सामाजिक एवं जीवदया को आत्मसात करते हुए धर्मावलंबी द्वारा 15 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 6 अप्रैल शुरू कर दिया गया हैं। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर 15 दिवसीय कार्यक्रम पूरे शहर में आयोजित किए जा रहे है ।दिनांक 12 अप्रैल शुक्रवार को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अंतर्गत सकल जैन समाज (सम्पूर्ण 14 घटकों) के द्वारा सामूहिक सामायिक आराधना सुबह 8:55 से 9:55 तक स्थान श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, एम.जी. रोड, रायपुर में रखा गया है।
यह धार्मिक आयोजन शुद्ध सामायिक आत्मा को मोक्ष के द्वार तक ले जाने वाला साधन है। जिसमे सभी धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित होकर परम्पराओं एवं कल्प-मर्यादा का सम्मान करते हुए 48 मिनट एक सामायिक लेकर एक साथ एक स्वर में वीर प्रभु की आराधना कर जन्म कल्याणक दिवस को सफल एवं सार्थक बनाएंगे। इस आयोजन में सामायिक उपकरण साथ लेकर पुरुष सामायिक की वेशभूषा में व महिलाएँ पारंपरिक पूजा के वेश या केसरिया या लाल साड़ी में पधारे उपस्थित रहेंगी। इस कार्यक्रम के लाभार्थी स्व. श्रीमति इंदिरादेवी जैन के आत्मश्रेयार्थ लाभार्थी श्री जी.सी.जैन, कीर्ति, कमलेश जैन, रत्नेश जैन, लवकुश जैन परिवार श्रीमति पुष्पा देवी भीखम चंद जी कोठारी,,मनोज, कविता, संभव, श्रेया, श्रेजस, सिद्धान्त कोठारी परिवार, आनंदम, कचना वर्ल्ड सिटी, रायपुर वाले है।
आज प्रात 6.30 बजे प्रतिदिन की तरह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसके कार्यक्रम संयोजक एवं प्रभारी श्री साधु मार्गी जैन समता युवा संघ रायपुर है उनके द्वारा बताया गया की आज की प्रभात फेरी श्री दिलीपभाई संधीई के निवास से “पारस समता कालोनी मेन रोड होते हुए श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर चौबे कालोनी पहुंची। जहा बच्चो के फैंसी ड्रेस,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर सभी को पुरस्कृत किया गया। प्रतिदिन सांस्कृतिक, जीवदया, महावीर प्रसादी कार्यक्रम में आज सुबह 11:00 जी मठा गुढ़ियारी में वितरण श्री जिनकुशल बहुमंडल, गुढ़ियारी द्वारा,जिसमे श्वेता रामपुरिया सपना पारख विशेष रूप से उपस्थित थी। सुबह 11:00 सामग्री वितरण वृद्धाश्रम नया रायपुर में श्रमण संघीय आनंद महिला मंडल द्वारा जिसमे रीमा नाहटा,मीना बैद विशेज रूप से उपस्थित थी। सुबह 11:00 भोजन वितरण प्रेरणा ब्लाइंड स्कूल, हीरापुर में मल्ली महिला मंडल, देवेन्द्र नगर द्वारा जिसमे चंचल सुराना नीलम लोढ़ा विशेष रूप से उपस्थित थी।
दोप.12:00 भोजन वितरण मातृछाया आश्रम, राम नगर में जिसमे मल्ली महिला मंडल, देवेन्द्र नगर से चंचल सुराना,नीलम लोढ़ा विशेष रूप से उपस्थित थी।दोप. 2:00 प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम रखा गया था।, दोप. 2:30 महावीर का स्मरण आगम का अनुशरण किसमे कितना है दम (गेम शो) का आयोजन किया था , दोप. 3:00 भारती जैन संघटना, गुढ़ियारी,दोपहर 3 बजे से विभिन्न स्थानों पर जीवदया का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे मातृछाया आश्रम, रामनगर निपुर्णा स्नात्र मंडल, गुढ़ियारी द्वारा ,श्री विचक्षण ज्योति बहुमंडल, श्री दिगंबर जैन आदिश्वर महिला मंडल, डी. डी. यु. नगर, जैन मिलन महिला, रायपुर द्वारा रखा गया था ।