रोजगार गारंटी के तरह गिरसुल के ग्रामीणों को मिला रोजगार

रोजगार गारंटी के तरह गिरसुल के ग्रामीणों को मिला रोजगार

देवभोग (अमर छत्तीसगढ) किसान परिवार के लोगों को भी रोजगार गारंटी का लाभ मिल रहा है। क्योंकि धान कटाई करके मंडी में बिक्री के लिए किसान अपने घरों पर धान को रख देते हैं । किसानो के पास कोई काम नहीं रहता । खाली समय पर किसान परिवार को भी रोजगार गारंटी तहत काम मिल रहा है। महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ।

जनपद पंचायत देवभोग के गाम पंचायत गिरसुल में इस योजना के अंतर्गत मजदूरो को रोजगार दे रही है। जिससे यहां के मजदूरों में काम मिलने से खुशी का माहौल है। कोरोना के चलते जनता में डर का माहौल था रोजगार गारंटी तहत लोगों अधिक काम नहीं मिल पाया था । जिसके कारण लोगों के पास काम का संकट बन गया था। काम के अभाव में लोग अपने घरों में बैठ गए थे और धान कटाई खत्म होने के कारण उन्हें रोजगार की चिंता सता रही थी। कुछ लोग शहरों में काम करने के लिए रोजी-रोटी चलाने के लिए शहरों तरह जाने वाले थे ऐसे में ग्राम गिरसुल मनरेगा योजना के अंतर्गत नाला साफ़ सफाई का कार्य चल रहा है ।

जिसके कारण से लोगों में खुशी का माहौल मजदूरों में बना हुआ है फील्ड अधिकारी नारंगे ने बताया कि गिरसुल रोजगार गारंटी के राशि 14 लाख 29 हजार का राशि गिरसुल को मिला है । भूमिहीन परिवार को पहले प्राथमिकता रोजगार गारंटी तहत कार्य देवभोग विकासखंड के कई पंचायतों में रोजगार सचिव के मनमानी का मामला सामने आया था । पूर्व अपने जान-पहचान के लोगों को पहले प्राथमिकता देकर मांग पत्र भरा दिया जाता है । इसके कारण से भूमिहीन परिवारों को रोजगार नहीं मिलता इस विषय को लेकर के कुछ जनप्रतिनिधि संबंधित इस वर्ष परिवारों को पहली प्राथमिकता देने के लिए पहल कर रहे हैं । युवा कांग्रेस जिला पदाधिकारीयों के द्वारा भूमिहीन परिवारों को रोजगार गारंटी के तहत पहले प्राथमिकता देने के लिए संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे

Chhattisgarh