आईपीएस शैलेन्द्र, आईएएस कल्पना श्रीवास्तव ने बम्लेश्वरी दर्शन किया, परिचितों ने किया स्वागत

आईपीएस शैलेन्द्र, आईएएस कल्पना श्रीवास्तव ने बम्लेश्वरी दर्शन किया, परिचितों ने किया स्वागत


रायपुर/राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 14 अप्रैल। जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर स्थित प्रांगण में चल रहे नवरात्रि पर्व पर आईपीएस एवं मध्यप्रदेश के पूर्व एडीजीपी डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव उनकी धर्मपत्नी कल्पना श्रीवास्तव एसीएस मध्यप्रदेश शासन ने कल पंचमी के अवसर पर मां बम्लेश्वरी देवी का दर्शन किया, आशीर्वाद लिया। दोनों अधिकारी दंपत्ती लंबे समय तक अविभाजित मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पदस्थ रहे। वहीं राजनांदगांव जिले में भी श्रीवास्तव दंपत्ति पदस्थ रहे। वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र व्यास के निवास स्थान पर भी डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव पहुंचे, कुशल क्षेम पूछा।


इस अवसर पर पत्रकार एस.के. मिश्रा समाजसेवी नंदु भुतड़ा इत्यादि ने मुलाकात की, स्वागत किया। वहीं अपने राजनांदगांव जिले में पदस्थ थे, तो इन्होंने संस्मरणों को याद किया। वरिष्ठ पत्रकार सी.एल. जैन सोना के रायपुर स्थित कार्यालय पहुंचकर श्रीवास्तव दंपत्ति ने कुछ समय बिताया तथा भुली बिसरी यादों को ताजा किया। डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव का सम्मान किया। इस अवसर पर यातायात विभाग के प्रदेश प्रभारी ए.आई.जी. संजय शर्मा व उनकी धर्मपत्नी भी उपस्थित थी। पत्रकार डॉ. सोना के परिजनों सीए आलोक जैन, अमरेश जैन, अनामिका जैन, नवीन जैन इत्यादि ने भावभीना स्वागत श्रीवास्तव दंपत्ति का स्वागत किया।


उल्लेखनीय है कि वर्ष 1992 से 95 तक अविभाजित जिला राजनांदगांव (वर्तमान चार जिलों) एवं वर्ष 98-99 जिला बिलासपुर (वर्तमान 6 जिलों) के पुलिस अधीक्षक रहे डॉक्टर शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव आईएएस अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश ने आज आईजी ट्रैफिक संजय शर्मा, सहित जिला राजनांदगांव के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, मंदिर समिति के पदाधिकारियों, समाजसेवकों के साथ मां बम्लेश्वरी के दर्शन किए। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिकों, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों से भेंट की।

Chhattisgarh