राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 15 अप्रैल।
आगामी 17 अप्रेल को कान्यकुब्ज सभा राजनांदगांव एवं नांदगांव साहित्य एवं संस्कृति परिषद के सहयोग से प्रख्यात ज्योतिषी एवं राजनेता पं. शिवकुमार शास्त्री जी की 105 वीं जयंती के अवसर पर गूगल मीट पर परिसंवाद का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामदत्त चक्रधर सह सरकार्यवाह , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ होंगे एवं पूर्व विधायक श्री वीरेन्द्र पाण्डे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए कान्यकुब्ज सभा के मीडिया प्रभारी दुर्गेश त्रिवेदी एवं नांदगांव साहित्य एवं संस्कृति परिषद के महासचिव डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा ने बतलाया कि पं. शिवकुमार शास्त्राी की जयंती पर सुदुर अंचलों में बसे उनके परिवार के सदस्य एवं अन्य लोग कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कर सकें इस उद्देश्य से ऑनलाईन परिसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रातः 10.00 बजे जयस्तंभ चौक स्थित उनके निवास स्थान पर दीप प्रज्जवलन एवं शास्त्री जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि के साथ प्रारंभ होगा। कान्यकुब्ज सभा के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश द्विवेदी, पातांजली बाजपेयी, सुरेन्द्र नाथ बाजपेयी, नीरज बाजपेयी उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही परिसंवाद प्रारंभ होगा।
उन्होंने बताया कि रामदत्त चक्रधर सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोलकता, पूर्व विधायक वीरेन्द्र पाण्डे रायपुर एवं परिवार की ओर से श्रीमती आशीष शुक्ला, रायपुर अपने उद्गार व्यक्त करेंगी। कार्यक्रम का संचालन कान्यकुब्ज सभा की कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती स्नेहा तिवारी करेंगी।
गूगल मीट का लिंक वाट्सएप ग्रुप में समय से पूर्व प्रेषित कर दिया जायेगा।