शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का 2623वां जन्मकल्याणक महामहोत्सव 21 अप्रैल को…. बिलासपुर जैन समाज द्वारा दो दिनों तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन…… शोभा यात्रा के साथ पांच गाड़ियों में भगवान महावीर के जीवन से सम्बंधित जीवन्त झांकी निकाली जाएगी

शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का 2623वां जन्मकल्याणक महामहोत्सव 21 अप्रैल को…. बिलासपुर जैन समाज द्वारा दो दिनों तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन…… शोभा यात्रा के साथ पांच गाड़ियों में भगवान महावीर के जीवन से सम्बंधित जीवन्त झांकी निकाली जाएगी

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) । 19 अप्रैल। शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का 2623वां “जन्मकल्याणक महामहोत्सव” 21 अप्रैल 2024 (रविवार) को है। इस शुभ अवसर पर इस बार बिलासपुर जैन समाज द्वारा दो दिनों तक विविध कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष शोभा यात्रा के साथ पांच गाड़ियों में भगवान महावीर के जीवन से सम्बंधित जीवन्त झांकी निकाली जाएगी ।

इस मंगलमय अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में 20 अप्रैल 2024 (शनिवार) को प्रातः 9:15 बजे से सन्मति विहार स्थित पंच बालयति महावीर जिनालय के मूलनायक भगवान महावीर स्वामी का महामस्तकाभिषेक तदोपरान्त सकल जैन समाज बिलासपुर के लिए स्वरूचि भोज की व्यवस्था रखी गई है। 20 अप्रैल (शनिवार) सायं 7:30 बजे से संगीतमय आरती एवं भजन तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम डॉ सुप्रीत, डॉ श्रुति जैन द्वारा बच्चों के विविध कार्यक्रम सन्मति विहार में पेश किया जाएंगे l

भगवान महावीर स्वामी “जन्म कल्याणक” के दिन 21 रविवार को तीनों मंदिर जी में प्रात: 6:30 बजे से मंगलाष्टक, अभिषेक एवं शांति धारा एवं पूजन की जाएगी तत्पश्चात प्रातः 7:30 बजे सरकंडा मंदिर से झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस बार शोभा यात्रा के साथ पांच गाड़ियों में भगवान महावीर के जीवन से सम्बंधित जीवन्त झांकी निकाली जाएगी। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। इन झांकियों निर्देशन डॉ. श्रुति – सुप्रीत जैन द्वारा किया जा रहा है।

     झांकी एवं शोभायात्रा सरकंडा मंदिर जी से पुराना पुल, प्रताप टॉकीज चौक, कम्पनी गार्डन, सदर बाजार, गोल बाजार, तेलीपारा, सीएमडी चौक, विद्यानगर होते हुए क्रांतिनगर जैन मंदिर तक जाएगी। शोभा यात्रा पश्चात सकल जैन समाज बिलासपुर के लिए भोजन की व्यवस्था श्रीमंत सेठ विनोद जैन, श्रीमती रंजना जैन, डॉ विशाल जैन, डॉ रेशु जैन, विकास जैन, श्रीमती अंकिता जैन एवं परिवार के द्वारा की गई है। सायं 4:00 बजे से कीर्ति स्तम्भ एवं सरकंडा जैन मंदिर से पुड़ी, हलवा का वितरण किया जाएगा।

भगवान महावीर स्वामी “जन्म कल्याणक” के दिन 21 अप्रैल रविवार को रात्रि 8:00 बजे से सरकंडा स्थित संत भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम में तीनों मंदिर मंदिर में संचालित पाठशाला के बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। शोभायात्रा में पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र एवं महिलाएं केशरिया या पीली साड़ी पहनकर शामिल होंगे।

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा…
महावीर जयंती सायं कालीन प्रोग्राम तीनों मंदिरों के प्यारे प्यारे बच्चों द्वारा मंगलाचारण किया जायेगा, तत्पश्चात Quiz समाज के सभी वर्ग के लिए श्रीमती क्षिप्रा जैन द्वारा आयोजित किया जायेगा । रविवार को शाम 7.30 बजे संत भवन में होगा।

Chhattisgarh