जैन अहिंसा प्रेरणा वाहन यात्रा आज 4 बजे
रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 20 अप्रैल।
श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2024 समिति द्वारा सकल जैन समाज एक साथ मिलकर 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म महोत्सव बड़े धूम धाम से धार्मिक वातावरण में श्रद्धा के साथ मनाता है। इस वर्ष मनाए जा रहे भगवान महावीर के 2623 वे जन्म महोत्सव पर विभिन्न आयोजन आयोजित कर सभी जैन धर्म के अनुयायी जैन एकता का परिचय देते है महोत्सव समिति के जितेंद्र गोलछा अध्यक्ष,वीरेंद्र डागा महासचिव,अमित मूणत कोषाध्यक्ष,अमर बरलोटा कार्यकारी अध्यक्ष, प्रणीत जैन मीडिया प्रभारी ने सयुक्त रूप से बताया की समिति द्वारा 15 दिवसीय सामाजिक,धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में सभी समाजजन, महिला मंडल एवं समितियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। राजधानी रायपुर में महावीर जयंती पूरे भारत वर्ष में बढ़ चढ़ कर मानने के कारण काफी प्रसिद्ध है।
सुबह प्रातः 6.30 बजे से प्रभात फेरी सामाजिक एकता परिचायक बन समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास पिछले कई वर्षो से कर रही है। इस आयोजन में श्री साधु मार्गी समता युवा संघ का विशेष सहयोग प्रतिवर्ष प्राप्त होता रहा है। विभिन्न मंडलों द्वारा जीवदया का बहुत ही सुंदर प्रयास कर महावीर का संदेश जियो और जीने दो को सार्थक करते है।महावीर प्रसादी भंडारे के माध्यम से इस वर्ष लगभग 30,000 लोगो को शुद्ध भोजन करवाया गया है। जरूरतमंदों को कपड़ा,स्टेशनरी,कॉपी,आदि सामग्री का वितरण महिला मंडल द्वारा प्रतिदिन किया गया। रक्त दान शिविर के माध्यम से लगभग 200 लोगो ने रक्तदान कर सेवा कार्य किया।चिकित्सा जांच में कई बड़े चिकित्सकों ने शिविर लगा कर लोगो को स्वस्थ की प्रति जागरूक किया। एवं बीमार लोगो का निःशुल्क इलाह भी किया।महिला मंडल द्वारा लगभग 150 कार्यक्रम 15 दिनों में किए गए। जिसमे समाज के सभी वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दिनांक 21 अप्रैल को जन्म कल्याणक महोत्सव के दिन सभी सकल जैन समाज के सदस्य एक साथ शोभा यात्रा निकलेंगे। यह शोभा यात्रा सुबह 9.00 बजे श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड से शुरू होकर सदर बाजार, सत्तीबाजार, तात्यापारा, बढ़ईपारा, रामसागर पारा ,राठौड़ चौक,से गुरुनानक चौक होते हुए वापस एवं जी रोड स्थित जैन दादा बाड़ी में समाप्त होगी।
पूरे दिनभर विभिन्न आयोजन जैन दादा बाड़ी में होंगें। जहा सभी समाज जन अपनी अपनी पूजा पद्धति से भगवान महावीर का जन्म कल्याणक पूजन कर महावीर जयंती मनाएंगे।इस पूरे 15 दिवसीय आयोजन में प्लास्टिक एक पौलिथन का उपयोग न कर रायपुर सकल जैन समाज ने एक मिसाल प्रस्तुत को है। शाम 7 बजे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जायेंगे जिसमे प्रभु महावीर सेवा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया है ।इस आयोजन में रात्रि 8 बजे छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल होंगे। श्रीमद रामचंद्र आत्म तत्व रिसर्च सेंटर द्वारा रात्रि 9 बजे भगवान महावीर के जन्म के पूर्व जो 14 स्वप्न आए थे। उसी पर आधारित आज के परिपेक्ष में 14 स्वप्नों की प्रस्तुति का आयोजन किया गया है । रात्रि 11.26 को भगवान महावीर की 2623 दीपो की आरती उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा की जाएगी।
जैन महिला कवियत्री सम्मेलन में विभिन्न राज्यों की जैन कवियत्रियो मचाई धूम
आज 20 अप्रैल 2024, शनिवार समय : रात्रि 8 बजे स्थान : श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, एम. जी. रोड, रायपुर में भगवान महावीर जन्म कल्याणक 2024 के अवसर पर जैन महिला कवियत्री सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमे पूरे भारत वर्ष से अलग राज्य से प्रसिद्ध महिला कवि आकर अपनी प्रस्तुति दी । इस आयोजन में सोनल जैन सूरत गुजरात,शालू जैन सांखला भीलवाड़ा राजस्थान,शक्ति सलोनी जेन, व्यावहर दीपाली जैन ज़िया,गाजियाबाद, ,भूमिका जैन आगरा विशेष आमंत्रित की गई थी। कवियत्रीयो की कविता और जोश देख कर सभी सज्जन मंत्र मुग्ध हो गए।तालियों को गड़गड़ाहट से सारा परिसर गूंज उठा। सभी ने इस आयोजन की जम कर सराहना की पूरा परिसर में भरी भीड़ उमड़ पड़ी। इस कार्यक्रम में संयोजन कवि राजेश जैन ‘राही’, भी उपस्थित थे।
प्रभात फेरी आमंत्रण 15वां दिवस अंतिम दिन
भगवान महावीर जन्मकल्याणक के पावन अवसर पर आयोजित ” 15वें दिवस की प्रभात फेरी” में आज अंतिम दिन दिनांक 20 अप्रैल शनिवार को सुबह 6:30 बजे श्री श्री दिगंबर जैन (बड़ा मंदिर) मालवीय रोड से कोतवाली चौक, गांधी चौक, बैरन बाजार, हनुमान नगर, नेहरू नगर तथा श्री ऋषभदेव जैन मंदिर होते हुए समता धाड़ीवाल ज्ञान भवन सदर बाजार में सम्पन्न हुई। जहा उपस्थित बच्चो ने फैंसी ड्रेस में भाग लिया। इस कार्यक्रम के संयोजक श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ, रायपुर है।
अहिंसा प्रेरणा वाहन यात्रा में शामिल हुए युवा।
महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2024 सकल जैन समाज के द्वारा अहिंसा प्रेरणा वाहन यात्रा दिनांक : 20 अप्रैल 2024 समय : शाम 5 बजे निकली गई जिसमे बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल हुआ । जन्म कल्याणक 2024 के अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोलछा ने बताया की यह अहिंसा यात्रा जो की श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर, चौबे कॉलोनी से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्ग से होते हुए श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाडी एम. जी. रोड पहुंची। जिसमे महिलाए युवा सभी वर्ग के लोग हिस्सा लिया। इस अहिंसा यात्रा में सर्वश्रेष्ठ अहिंसा संदेश वाले पोस्टर्स / तख्ती को पुरस्कृत भी किया गया। इस अहिंसा यात्रा के संयोजक श्री साधुमार्गी समता युवा संघ तेरापंथ युवक परिषद् के साथ तनय लुनिया,चयन जैन ,श्रेणिक बोथरा श्री जय आनंद युवा संघ भारतीय,जैन युवा मोर्चा,जय जिनेन्द्र ग्रुप वर्धमान मित्र मंडल थे। इस अहिंसा यात्रा में अध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा,महासचिव वीरेन्द्र डागा,कोषाध्यक्ष अमित मुणोत,कार्यकारी अध्यक्ष अमर बरलोटा के साथ समाज के सभी सदस्य एवं धर्म प्रेमी बंधुओ से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित थे।
निर्वाणा महिला मंडल ने भीषण गर्मी में सेवा देते ट्रैफिक सिपाहियो एवं जरूरतमंद को छत्ता वितरण किया
निर्वाणा ग्रुप रायपुर द्वारा राजधानी रायपुर के विभिन्न चौक चौराहों पर भीषण गर्मी में जो ट्रैफिक सिपाही कर्मचारी अपनी ड्यूटी करते है।उनको आज शारदा चौक स्थित ट्रैफिक थाने के पास छत्ता का वितरण किया गया। साथ ही शहर में ऐसे जरूरत मंद जो सड़क में अपना जीवन व्यतीत करते है उनको भी छत्ता का वितरण किया गया। मंडल द्वारा सड़क में दुकान लगाने वालो को भी छत्ता वितरण किया जाएगा ।इस अवसर पर निर्वाणा ग्रुप की अध्यक्ष मोना जैन,तृप्ति बरडिया, सचिव आश्रिता जैन,मयूरी जैन,वर्षा गुंडाहल,सरिता जैन,अंकिता गोलछा,मोनिका जैन,वर्षा संचेती,राशि झाबक,निधि जैन, बरखा जैन ,खुश्बू साखला,पूजा जैन ,श्वेता बोथरा,पायल झबाक, शेवी बाफना,श्रद्धा लोढ़ा,रूपल नवलखा, पूजा चोपड़ा,रुचि पारख,श्वेता बोहरा,श्वेता ,विशेष कार्य हेतु मोना जैन,आश्रिता रायसोनी तृप्ति बरडिया ,वर्षा संचेती,मयूरी गोलछा ,स्नेहा ,निधि लोढ़ ,नीलू झाबाक,सरिता जैन,प्रीति जैनका विशेष रूप से उपस्थित थी।