भजन गायक अनूप जैन की भक्ति में झूमे लोग
दुर्ग (अमरछत्तीसगढ) 22 अप्रैल/ भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव गंज मंडी प्रांगण में सांसद विजय बघेल महापौर धीरज बाकलीवाल विधायक रिकेश सेन राजेंद्र साहू के आतिथ्य में हर्ष और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। सभी अतिथियों ने जैन समाज के लोगों को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की बधाई दी।
तीन चारित्र आत्मा सौरभ संचेती प्रणिता बाफना शैली बाफना का अनुमोदना अभिनंदन समारोह
दुर्ग शहर की तीन चरित्र आत्माओं का श्री सौरभ संचेती सुपुत्र स्वर्गीय महावीर जी संचेती कु. प्रणिता बाफना सुपुत्री बसंत जी बाफना कु. शैली बाफना सुपुत्री दिनेश जी बाफना का भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति दुर्ग द्वारा भावभीना अभिनंदन किया गया इस अभिनंदन समारोह में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
सांसद विजय बघेल, विधायक राकेश सेन, राजेंद्र साहू, महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रकाश सांखला, अजय जैन, मनीष पारख, सुनील श्रीश्रीमाल, अंकुश टाटिया, मनीष सोनी इस अभिनंदन समारोह के साक्षी बने
दुर्ग के इन चारित्र आत्माओं की दीक्षा 9 जून को बेगु चित्तौड़ के पास राजस्थान में संभावित है।
सकल जैन समाज की डायरेक्टरी सरोकार का विमोचन
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति दुर्ग ने सकल जैन समाज की डायरेक्टरी सरोकार संपर्क निर्देशिका का विमोचन सांसद विजय बघेल रिकेश सेन राजेंद्र साहू प्रकाश सांखला तथा समिति के पदाधिकारी के की उपस्थिति में अतिथियों ने किया।
इस संपर्क निर्देशिका में श्वेतांबर दिगंबर जैन समाज के निवासियों के नाम पता मोबाइल नंबर पारिवारिक सदस्य संख्या को शामिल किया गया है जिससे आपस में संपर्क और संवाद स्थापित हो सके जैन समाज के अलावा दुर्ग शहर के कई महत्वपूर्ण नंबर इस डायरेक्टरी में अंकित है।
इंदौर के ख्याति नाम भजन गायक अनूप जैन ने गंज मंडी प्रांगण में भक्ति गीतों का शानदार समा बांध उनके द्वारा गाए जा रहे गीतों पर लोग भाव विभोर होकर आए भजन गायक भजनों का आनंद लिया और उनके भक्ति गीतों पर झूमने के लिए मजबूर हुए ।