शिविर मे 151 रक्त वीरो ने रक्त दान करके भगवान् महावीर स्वामी के जियो और जीने दो के सिद्धांत को चरितार्थ किया

शिविर मे 151 रक्त वीरो ने रक्त दान करके भगवान् महावीर स्वामी के जियो और जीने दो के सिद्धांत को चरितार्थ किया

राजनांदगाव (अमर छत्तीसगढ) 23 अप्रैल। जीवो और जीने दो के संदेश को चरितार्थ करते हुए सकल जैन समाज राजनांदगाव मे महावीर जयंती के अवसर पर अहिंसा परमो धर्मः के जयकारा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । इसके बाद वीर प्रसादी का आयोजन एव्ं रक्त दान शिविर का आयोजन उदयाचल प्रांगण मे हुआ। जहाँ रक्त दान शिविर मे 151 रक्त वीरो ने रक्त दान करके भगवान् महावीर स्वामी के जियो और जीने दो के सिद्धांत को चरितार्थ किया।
रक्त मित्र फनेन्द्र जैन ने बताया की गर्मी के दिनों मे रक्त की कमी सभी ब्लड बैंको मे हैं हम सभी समाज से रक्त दान शिविर करने की अपील करते हैं।
समता युवा संघ, भारतीय जैन संगठना, दिगम्बर समाज, तेरापन्थ युवा परिसद,महिला मंडल एव्ं सकल जैन समाज के सभी संगठनो ने रक्त दान शिविर मे बहुत उत्साह के साथ रक्त दान किया।
बैतुल निवासी सतीश पारख ने अपना 151वा रक्त दान किया,विशाखापटनम निवासी राजनांदगाव की बिटिया मयूरी टटिया ने रक्त दान किया ।
सहपत्नी रक्त दान राजा ओसवाल-काजल ,सिद्धार्थ- हर्षा गोलछा, ऋषि शैफाली जैन, अंकित एकता बोहर ने सह पत्नी जोड़े से रक्त दान किया बड़ी संख्या मे महिलाओ एव्ं युवक युवतियो ने प्रथम रक्तदान शिविर मे किया । सकल जैन समाज के अध्यक्ष मनोज बैंद ने कहा रक्तदान जियो और जीने दो के संदेश सही अनुसरण है ।

प्रवीण सेठिया, आतिश पाररख, राजू नाहटा,ऋषभ कवाडं, अनुराग कोटडिया, सिद्धार्थ गोलछा, लक्ष्य बाफना अर्पित गिडिया,राजा ओस्तवाल, राकेश ओसवाल, सौरभ पारख समता युवा संघ टीम ने रक्तदान शिविर के आयोजन को सफल बनाया

Chhattisgarh