भदेसर(अमर छत्तीसगढ) 23 अप्रैल।
दीक्षा आत्मा से महात्मा और महात्मा से परमात्मा बनने का राजमार्ग है इसी कड़ी में युग निर्माता महान आध्यात्म योगी व्यसन मुक्ति के प्रणेता आचार्य श्री रामेश एवं बहुश्रुत वचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. के पावन सानिध्य में 26 अप्रैल को एमके रिसॉर्ट एवम वाटिका भदेसर में मुमुक्षु सायली जी बाफना सुपुत्री श्री मति सुनीता जी श्री विजय जी बाफना निफाड (महाराष्ट्र) की जैन भागवती दीक्षा का विराट आयोजन होने जा रहा है दीक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 8.30 बजे महापुरुषों के प्रभावशाली प्रवचन होंगे । और प्रातः 11 बजे जैन भागवती दीक्षा संपन्न होगी ।
25 अप्रैल 2024 को सायली जी बाफना एवं दीक्षार्थी सौरभ भूरा (देशनोक )ओर शैली जी बाफना (दुर्ग)और दीक्षार्थी त्रिशला जी धम्मानी (रतलाम)का
भव्य वरघोड़ा समता भवन से एम के रिसोर्ट एवम वाटिका तक निकला जाएगा एवं भव्य अभिनंदन समारोह दोपहर 2:15 बजे आयोजित किया जाएगा । 24 तारीख को महिला चौबीसी का आयोजन किया गया है।
साय 8 बजे से श्री साधुमार्गी जैन संघ भदेसर श्री समता युवा संघ भदेसर श्री समता महिला मंडल एवं बहू मंडल भदेसर इस आयोजन की जोर-शोर तैयारी में लगे हुवे हैं दीक्षा समारोह में चारित्र आत्माओं के अलावा देश के अनेक स्थानों से धर्म प्रेमी श्रद्धालु भाई बहन हजारों की संख्या में दीक्षा की साक्षी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। लगभग 28 साल के बाद दीक्षा के आयोजन होने से भदेसर संघ में अपूर्व उत्साह का वातावरण बना हुआ है।
दीक्षा के इस विराट आयोजन मे उपस्थित होने की अपील श्री साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष कोमल रुंगलेचा एवम मंत्री महेंद्र कुमार खटोड़ श्री समता युवा संघ अध्यक्ष पीयूष मोदी एवं मंत्री मोहित खटोड़ एवम श्री संघ के सभी सदस्य और अहिंसा प्रचारक महेश नाहटा आदि ने सभी धर्म प्रेमी भाई बहनों से दीक्षा के इस विराट आयोजन में उपस्थित होने की अपील की है।