कोनी पुलिस द्वारा आरोपी अशरफ अली के पास अवैध कबाड जप्त एवं धारदार चापड मिलने पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही

कोनी पुलिस द्वारा आरोपी अशरफ अली के पास अवैध कबाड जप्त एवं धारदार चापड मिलने पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 25 अप्रैल।

कोनी पुलिस द्वारा आरोपी अशरफ अली के पास अवैध कबाड किमती करीबन 01 लाख रूपये जप्त एवं कबाड़ में धारदार चापड मिलने पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पेश किया गया

नाम आरोपी-

(1) अशरफ अली पिता समद अली उम्र 28 वर्ष निवासी मंगला चौक सब्जी मार्केट के पास थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर

मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.04.2024 को थाना कोनी को सूचना मिला कि गाम गतौरी मे एक कबाड संचालक अपने पास अवैध रूप से चोरी का संदेहास्पद लोहा लंगड पुराना साइकिल सामान रखा हुआ है अनावेदक से अवैध कबाड रखने के संबंध मे वैध दस्तावेज का मांग करने पर किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नही किया, अनावेदक को धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि तथा आरोपी अशरफ अली के कबाड़ से एक धारदार चापड मिला आरोपी को पकडा गया तथा आरोपी के कब्जे से एक चपाडनूमा चाकू को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर दिनांक 25.04.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, स उ नि भरत लाल राठौर,प्र आर अरविंद सिह, आरक्षक विजेन्द्र सिह, महादेव कुजूर, सूरज कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।

Chhattisgarh