पुलिस, आयकर एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा की जा रही संयुक्त कार्रवाई

पुलिस, आयकर एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा की जा रही संयुक्त कार्रवाई

लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में अवैध शराब परिवहन एवं नगदी राशि जप्ती की कार्रवाई लगातार की जा रही

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 25 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में लगातार अवैध शराब परिवहन एवं नगदी राशि सहित अन्य अवैध वस्तुओं की जप्ती की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत अंतर्राज्यीय सीमा पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने अवैध शराब परिवहन, मादक पदार्थों एवं नगदी सहित अन्य अवैध वस्तुओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में अब तक पुलिस विभाग, आयकर विभाग, आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1 जनवरी 2024 से 23 अप्रैल 2024 तक 1 करोड़ 34 लाख रूपए नगदी राशि, 1 हजार 654 लीटर अवैध शराब, 59.550 किलो ग्राम नशीली दवाएं, 0.49 किलो ग्राम कीमती धातु को अवैध परिवहन करते हुए जप्ती की कार्रवाई की गई।

Chhattisgarh