कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देश पर मतदान की गोपनीयता भंग करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई कार्रवाई

कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देश पर मतदान की गोपनीयता भंग करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई कार्रवाई

लोकसभा निर्वाचन 2024

– मतदान कक्ष के भीतर बैलेट यूनिट का बटन दबाते हुए अपनी फोटो मोबाईल पर खींचकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर की गई कार्रवाई

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 26 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 26 अप्रैल 2024 को संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव में मतदान संपन्न होने के दौरान विभिन्न माध्यमों से कुछ व्यक्तियों द्वारा मतदान कक्ष के भीतर बैलेट यूनिट का बटन दबाते हुए अपनी फोटो मोबाईल पर खींचकर अपने सोशल मीडिया एकाण्ट फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने की जानकारी मिली है। यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 तथा निर्वाचन का संचालन नियम 1961 के तहत मतदान की गोपनीयता बनाये रखने के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संजय अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री गर्ग को ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग ने संबंधितों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की तथा सोशल मीडिया से ऐसे पोस्ट को विलोपित किया गया। 

Chhattisgarh