180000 रुपए को खरीद कर दुकानदार से NFT के द्वारा पेमेंट कर देने की बात कह कर पेमेंट किया जो निकला फर्जी

180000 रुपए को खरीद कर दुकानदार से NFT के द्वारा पेमेंट कर देने की बात कह कर पेमेंट किया जो निकला फर्जी

कवर्धा(अमर छत्तीसगढ़) 27 अप्रैल। – आज दिनांक 26.4.2024 को लगभग 1:00 बजे कवर्धा के एस ज्वेलर्स दुकान से एक व्यक्ति जो अपना नाम धवल चौहान बताया है, जो दुकान से दो नग सोने की अंगूठी एक नग सोने का चैन कीमती 180000 रुपए को खरीद कर दुकानदार से NFT के द्वारा पेमेंट कर देने की बात कह कर पेमेंट किया था जो फर्जी है किसी प्रकार का पैसा ज्वेलर्स के खाते में नहीं आया जिससे इस समय ज्वेलर्स दुकान के मालिक यश कुमार जैन थाना उपस्थित आकर सूचना दिए की वाहन क्रमांक CG04++1416 वाहन का रंग है, सिल्वर हुंडई कंपनी की आई 20 कार है, वह व्यक्ति सफेद रंग का शर्ट माथे पे टिका लगाया है गाड़ी में दो व्यक्ति है।

कृपया अपने अपने थाना क्षेत्र नाकाबंदी कर चेकिंग करे मिलने पर कन्ट्रोल रूम कवर्धा एव थाना प्रभारी कवर्धा को सूचित करें।

Chhattisgarh