आज बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल को दिया गया अंतिम प्रशिक्षण
29 को होगा वि.स. क्षेत्र नवागढ़ के मतदान दल का प्रशिक्षण
बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ़) 28 अप्रैल 2024:- लोकसभा निर्वाचन- 2024 संसदीय क्षेत्र-7 दुर्ग अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम कन्या विद्यालय और पी.जी कॉलेज रूसा भवन में दिया जा रहा है | इसी क्रम में आज दूसरे दिन विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा के निर्वाचन ड्यूटी में लगे पीठासीन अधिकारी सहित मतदान दल क्रमांक 1,2 और 3 मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनरों ने अंतिम प्रशिक्षण दिया । इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुड्डू लाल जगत, अपर कलेक्टर डॉ अनिल वाजपेई, सर्व एसडीएम व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |
प्रशिक्षण के दूसरे दिन कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा भी प्रशिक्षण केंद्र पहुंच कर प्रशिक्षण ले रहे मतदान दलों से रूबरू हुये और प्रत्येक कक्ष में जाकर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरिके से चुनाव कराने के टिप्स दिए तथा मास्टर ट्रेनर द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण को देखा | कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा की मतदान दलों में नियुक्त सभी अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। मतदान दलों को मतदान कराने की प्रकिया, उनके अधिकार-कर्तव्य, मतदान संबंधी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये निर्देशों, मतदान संबंधी नियम और कानूनों आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर ने कहा की प्रशिक्षण में बताये जा रहे हर पहलू और बारीकियों को बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता से लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य के सुचारू संचालन और अबाधित रूप से संपन्ना कराने के लिए प्रशिक्षण का विशेष महत्व होता है | कर्मचारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से ड्यूटी निभाते हुये अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। ईवीएम के कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट का गहनता से प्रशिक्षण लें। ईवीएम से संबंधित जितनी अधिक जानकारी मतदान कर्मचारी लेंगे, पोलिंग बूथ पर मतदान के दिन उतनी ही आसानी होगी। कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण में बताई गई बातों के संबंध में तथा ईवीएम एवं वीवीपैट के संबंध में जानकारी ली । जिलाधीश ने निर्वाचन कार्य के दौरान यदि कोई उदासीन और अपने कार्य में लापरवाही बरतता हैं या फिर नशे की हालत में रहता हैं ऐसे कर्मचारियों पर दण्डात्मक कार्यवाही करने के शख्त निर्देश दिए हैं |
मास्टर ट्रेनरों सिलोचन साहू, ईश्वर साहू, हिरऊ राम ध्रुव, भीखुराम हिरवानी, हूपेन्द्र साहू, दीपचंद देवांगन, गंगाधर कुलकर्णी, संजय कुमार सेन, बालमुकुंद साहू, राजेश ठाकुर, विकास कुमार, अजय कुमार शर्मा, मुरारी सिंह भुवाल, अर्जुन कश्यप, प्रदीप विशाल, एलेन गुप्ता, गीरवर राजपूत, गजानंद शर्मा द्वारा प्रशिक्षण मे निर्वाचन की बारीकीयों के बारे में बताया | प्रशिक्षण में बताया गया कि सामग्री कोषालय से मतदान संबंधित आवश्य सामग्री, आवश्यक समान मिलान करने के बाद बूथ के लिए रवाना किया जाएगा। बूथ पर पहुंचने के बाद मतदान केंद्र पर आवश्यक तैयारियां पूरी करने के बाद सुबह सात बजे से मतदान शुरू करने के पूर्व की सारी महत्वपूर्ण करनी होगी। प्रशिक्षण में बताया गया कि सामग्री वितरण के लिए मतदान दलवार टेबिल लगाएं जाएंगे। सेक्टर ऑफिसर अपने सेक्टर के मतदान केंद्र में लगने वाले दलों से संपर्क कर कम्युनिकेशन के लिए उनके मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारियां लेंगे। सामग्री प्राप्त करने के बाद सामग्री का मिलान कराने का कहा गया है। इसमें ईव्हीएम, बीयू, सीयू एवं वीवीपेट के नंबर आदि मतदान केंद्रवार नोट करें। प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। जिले में आगामी 7 मई को सुव्यवस्थित रूप से मतदान कराने के लिये मतदान दलों का गठन किया गया है।