दुर्ग के जय आनंद मधुकर रतन भवन में होने जा रहा यह आयोजन, महासतियों का सानिध्य मिलेगा

दुर्ग के जय आनंद मधुकर रतन भवन में होने जा रहा यह आयोजन, महासतियों का सानिध्य मिलेगा

श्रमण संघीय जैन संस्कार आवासीय शिविर में बच्चे सिखेगे जीवन नव निर्माण के गुण

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ़) 29 अप्रैल/ वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ दुर्ग के बैनर तले श्रमण संघीय जैन संस्कार आवासीय शिविर का आयोजन 1 में से 9 में तक जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में आयोजित किया जा रहा है इस संस्कार शिविर में महासाध्वी विजयश्री जी आर्या एवं महासाध्वी प्रियदर्शना श्री जी प्रियदा का पावन सानिध्य प्राप्त होगा आप श्री के मार्गदर्शन में ही 9दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन होगा जिसमें 8 वर्ष से 20 वर्ष के युवक युवतियां छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से हिस्सा लेने आ रहे हैं
वर्तमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ के अध्यक्ष धर्मचंद लोढ़ा एवं मंत्री राकेश संचेती ने जानकारी देते हुए बताया आचार्य भगवान श्री आनंद ऋषि जी छत्तीसगढ़ प्रवर्तक श्री रतन मुनि जी के दिव्य आशीर्वाद तथा युग प्रधान आचार्य सम्राट श्री शिव मुनि जी महाराज एवं युवाचार्य भगवंत श्री महेन्द्र ऋषि जी के पावन आशीर्वाद प्राप्त हुआ है
1 में से 9 में तक चलने वाले इस संस्कार शिविर के लाभार्थी वीर माता संथारा साधिका श्रीमती त्रिशला देवी भंवरलाल जी श्रीश्रीमाल परिवार होंगे उन्होंने बताया इस शिविर में वर्धमान सेवा मंच श्रमण संघ महिला मंडल श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल एवं बालिका मंडल के सदस्य अपनी सेवाएं देंगे
इस शिविर के संयोजन में आनंद मधुकर रतन पाठशाला की शिक्षिका परिवार भी अपना सहयोग और समर्पण आयोजित इस शिविर में देंगी

नवीन संचेती

Chhattisgarh