भक्तांबर रिद्धि मंत्र सिद्धि मंत्र का दिव्य महा अनुष्ठान संपन्न

भक्तांबर रिद्धि मंत्र सिद्धि मंत्र का दिव्य महा अनुष्ठान संपन्न

दुर्ग (अमर छत्तीसगढ़) 2 मई। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के अधिशास्ता शान्ति दूत आचार्य श्री महाश्रमण जी की शिष्या समणी निर्देशिका श्री विपुल प्रज्ञा जी एवं समणी आदर्श प्रज्ञा जी का नवकार भवन , ऋषभ कॉलोनी ,दुर्ग में अल्प कालीन प्रवास है।
आज प्रातः 8 : 30 से भक्तांबर रिद्धि मंत्र सिद्धि मंत्र का दिव्य महा अनुष्ठान आयोजित किया गया। समणी निर्देशिका विपुल प्रज्ञा जी ने भक्तांबर पाठ का वाचन करते हुए इसकी विशिष्ट महिमा को प्रतिपादित किया । इसके रचनाकार आचार्य श्री मांगतुंग जी का स्मरण किया। काफी संख्या में दुर्ग व भिलाई के श्रावक श्राविकाएं अनुष्ठान में सम्मलित हो लाभान्वित हो धन्यता का अनुभव किए। तेरापंथ धर्मसंघ के नवम आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रवर्तित “अणुव्रत आन्दोलन” के चुनाव शुद्धि अभियान का पोस्टरों द्वारा प्रचार प्रसार कर जन जन को जागरूक करने का कार्य किया गया।
तेरापंथी सभा के मंत्री संजय चौपड़ा ने आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए समणी द्वय का अभिनंदन किया। महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती विनीता बरडिया ने समणी जी के जीवन परिचय से अवगत कराया। भक्तांबर अनुष्ठान में उपस्थित बड़ी संख्या में ध्यानमग्न श्रावक – श्राविकाएं अभिभूत हुए।


आज भक्तांबर अनुष्ठान के शुभ अवसर पर प्रायः सभी धर्मानुरागियों ने त्याग – तपस्या के प्रत्याख्यान किए। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष देवेंद्र बरमेचा , मंत्री संजय चौपड़ा , महिला मंडल अध्यक्षा विनीता बरडिया , मंत्री श्वेता बरमेचा , युवक परिषद अध्यक्ष मुदित दुधोडिया मंत्री ऋषभ बरमेचा , पंकज पोरवाल , सुनील दुग्गड़ , विजय कोठारी , सुगनचंद संचेती , … भंडारी , तिलोक चंद बरमेचा , राजेंद्र बरमेचा , जीवन श्रीश्रीमाल , दिलीप बरमेचा , निर्मल श्रीश्रीमाल , श्रीमती आशा दुग्गड , वंदना कोठारी सहित श्रावक श्राविकाओं से पूरा हाल भरा था।

Chhattisgarh