सीमेंट कांक्रिटिंग रोड पर दरार, गुणवत्ता सुनिश्चित उपरांत ही ठेकेदार को भुगतान का आदेश

सीमेंट कांक्रिटिंग रोड पर दरार, गुणवत्ता सुनिश्चित उपरांत ही ठेकेदार को भुगतान का आदेश

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 5 मई। नगर निगम द्वारा वार्डो में सीमेंट कांक्रिटिंग रोड, नाली निर्माण एवं डामरीकरण कराया जा रहा है, इसी कडी में शक्ति नगर एवम् वर्धमान नगर में भी निर्माण कार्य किया जा रहा है, निर्माण की कडी में सीसी रोड निर्माण नवम्बर महीने के आस पास शक्ति नगर एवम् वर्धमान नगर में बनाई गयी है।

उल्लेखनिय है कि  निर्माणाधीन रोड के पास में स्थित बाइक शोरूम के द्वारा गलत तरीके से 20-25 टन वजनी वाहन को किनारे में चलाया गया हैं । जिससे रोड पर दरार पड़ गयी है। जिसे पुनः ठेकदार द्वारा ठीक करवा कर शेष बचे हुए सीसी रोड के कार्य को करवाया जाएगा। उक्त रोड का कार्य 25 प्रतिशत हुआ है एवम् रोड निर्माण हेतु संबंधित ठेकेदार को कोई भुगतान नहीं किया गया है। गुणवत्ता सुनिश्चित उपरांत ही भुगतान, संबंधित ठेकेदार को किया जाएगा तथा रोड के दोनों तरफ के शोल्डर को मुरूम द्वारा भरा जा रहा है। साथ ही वार्डो के खराब सड़को को संबंधित ठेकेदार द्वारा पुनः ठीक करवाया जा रहा है, इस संबंध में उन्हें नोटिस भी दिया जा रहा है।

Chhattisgarh