पंचायत सचिव ने पत्नी की हत्या की, खुद फांसी पर लटका

पंचायत सचिव ने पत्नी की हत्या की, खुद फांसी पर लटका


राजनादगांव। (अमर छत्तीसगढ़) जिले के डोंगरगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सेंधरी निवासी व ग्राम पंचायत सचिव अरूण कुमार चंद्रवंशी 42 वर्ष ने बीती रात्रि को अपनी पत्नी श्रीमती सुरज बाई 38 वर्ष की हत्या कर स्वयं फांसी पर लट गया। सूचना पर पुलिस ने आज सुबह दोनों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


एसडीओपी के के पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम सेंधरी निवासी अरूण कुमार रात्रि में अपनी पत्नी सूरज बाई की हत्या कर दी। पश्चात स्वयं ने आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टि में लगता है कि रात्रि में भोजन के उपरांत घटना को अंजाम दिया गया हो। आज सुबह घटना की जानकारी पुलिस थाने को दी गई। घटना की जांच की जा रही है। मृतक सचिव बोरतलाव ग्राम पंचायत के आसपास किसी पंचायत का सचिव है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर गंभीरता से विवचना कर रही है। 

Chhattisgarh