रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 7 मई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने बीपी पुजारी स्कूल में पहुँचे और सबसे पहले मतदान किया। साथ में उनकी पत्नी डॉ. सुनीता सिंह ने भी अपने मताधिकार का मतदान किया।
रायपुर के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही उमड़ी मतदाताओं की भीड़, वोटिंग के लिए लोगो में भारी उत्साह..
युवा वोटर भी बढ़ी संख्या में वोट डालने लगे लाइन में..
संभागायुक्त डॉ अलंग ने किया मतदान, लोगो से वोटिंग की अपील भी की
लोकसभा निर्वाचन के तहत रायपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने आज सपत्नीक पुरैना मतदान केंद्र पहुँच कर वोट डाला। उन्होंने पुरैना प्राथमिक शाला भवन में स्थापित मतदान केंद्र में सुबह सबसे पहले पहुँच अपने मताधिकार का प्रयोग किया । इस दौरान डॉ अलंग की पत्नी श्रीमती सुमिता अलंग ने भी वोट मतदान किया। संभागायुक्त ने मतदान के बाद सेल्फ़ीज़ोन में सपत्नीक फोटो भी ली।
डॉ अलंग ने सभी मतदाताओं से मतदान की अपील भी की है। उन्होंने मतदान केंद्र पर लोगों से बात की और केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मतदान करने आये लोगों ने छाया, पानी, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, मतदाताओं को बैठने की व्यवस्था की सराहना संभागायुक्त से की।