रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 7 मई। श्याम नगर स्थित आश्रय लायन्स वृद्धाश्रम में निवासरत सभी बुजुर्गों में मतदान के लिए विशेष उत्साह देखा गया। ९.० बजे सुबह उनके नाम नाश्ते के पहले ही सभी ने अपने मतदान का प्रयोग किया। वृद्धाश्रम के चेयरमैन लायन डॉ अरविन्द नेरल के नेतृत्व में ८० वर्ष से अधिक उम्र के चार बुजुर्गों सहित औसत ७४ वर्ष के इन वरिष्ठ नागरिकों का इस चुनाव पर्व में हिस्सेदारी सराहनीय और अनुकरणीय है।