रायपुर में चरितार्थ हुआ चुनाव का पर्व देश का गर्व
अलग-अलग थीमों में सजे रायपुर के मतदान केन्द्र
रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 07 मई 2024/ रायपुर शहर के मतदाता अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित हो और उन्हें मतदान केन्द्र आने पर सुखद अनुभूति हो इसके लिए जिले में मतदान केन्द्रों को विशेष थीम में बनाया गया है। यहां मतदाताओं के बच्चों के लिए ट्रैम्पोलिन लगे थे, तो कहीं सुंदर सेल्फी पॉइंट। साथ ही क्यू में लगे बैंच और शानदान वेटिंग रूम और पीने के पानी की व्यवस्था ने मतदाताओं को काफी आकर्षित किया। मतदान करने आये श्री तरूण तिवारी ने यहां की साज-सज्जा और व्यवस्थाओं को देखकर कहा कि उन्हें यह लग ही नही रहा है कि हम किसी बूथ में आएं है, वह भी वोटिंग करनेे। इतना शानदार माहौल है कि जैसे कोई त्योहार मनाया जा रहा है। एक अन्य मतदाता श्री शुभम चंद्रवंशी कहते है यह फील गुड हो रहा है कि हम कोई किसी त्योहार मंे आए है, सब कुछ स्मूथ हो रहा है।
उत्तर विधानसभा के फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित मतदान केन्द्र का नजारा ही अलग हैै। यहां मतदान केन्द्र में छत्तीसगढ़ी बोली और संस्कृति की झलक दिखाई पड़ती है। जब आधुनिक संसाधन उपलब्ध नहीं थे तब छत्तीसगढ़ में विवाह या महत्वपूर्ण अवसर पर वनस्पति और पेड़-पौधों के पत्तियों से सजावट की जाती है। उसी तरह इसे भी सजाया गया। मतदान केन्द्र में स्वागत द्वार पर मतदाताओं के स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ी बोली में स्वागत संदेश ’चुनई तिहार के बेरा में परघावत हन’ लिखा हुआ था। इसे अशोक, चितावर और सल्फी के पत्तियों से सजावट की गई थी। अंदर जाने पर मतदाता प्रतीक्षा कक्ष को थिराय के ठिहा नाम दिया गया, इसे चितावर के पत्तियों से सजाया गया। सेल्फी पॉइंट को एक झोपड़ी का रूप दिया गया। यह माना जाता है कि चितावर के पत्तियों से ठण्डक महसूस होती है इसलिए छांव करने के लिए भी चितावर के पत्तियों का उपयोग किया गया। साथ ही चिकित्सा परीक्षण केन्द्र को दवई के ठऊर कहा गया। साथ ही यहां पर मतदाताओं को बैठने के लिए बैंच भी लगाया गया।
बी.पी. पुजारी स्कूल में जल संरक्षण को केन्द्र बनाया गया। यहां पर जगह-जगह पोस्टर लगाया गया जिसमें यह बताया गया कि वर्षा के जल को संरक्षित किया जाए, जिससे जल स्तर बना रहे। साथ ही जीवन जल पर निर्भर है और जल संरक्षण आप पर। नल के पानी को बचाने की अपील वाला पोस्टर लगाते हुए मतदान करने का आग्रह किया। साथ ही इमारतों में वाटर कंजर्वेशन सिस्टम को प्रदर्शित करते हुए आज बचाएंगे जल, सुरक्षित रहेगा कल का संदेश दिया गया। रवि नगर के निवासी सतपाल सिंह ने बताया कि मैं यहां मतदान करने आया था और मतदान केन्द्र में वाटर हारवेस्टिंग की थीम में सजा देखकर बहुत अच्छा लगा। इससे हमें पानी बचाने की प्रेरणा मिल रही है। हम सभी को अपने घरों में वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम लगाना चाहिए। पानी बचाना और उसका सद्उपयोग करना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। यह थीम मतदाताओं को निश्चित ही पानी बचाने के लिए प्रेरित करेगी।
सिहावा भवन स्थित मतदान केन्द्र को भारत के स्पेश मिशन के आधार पर बनाया गया। मुख्य दरवाजे में सैटेलाईट लॉन्च व्हीकल को दर्शाया गया वहीं सेल्फी पाइंट में जीएसएलवी प्रक्षेपण को अंकित किया गया। इसके अलावा बच्चों का खेलने के लिए किड्स जोन भी बनाया गया। यहां पहुंचे मतदाता श्री शुभम चंद्रवंशी ने बताया कि इसरों की सफलता को दर्शाता यह थीम काफी आकर्षक है, जिससे लोगों को भारत की अंतरिक्ष मिशन की जानकारी मिल पा रही है। जिला पंचायत मतदान केन्द्र में बीपी, शुगर जांच किया गया, वहीं कूलर की व्यवस्था भी की गई।