भाटापारा(अमर छत्तीसगढ़) 14 मई।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा सूने मकान में चोरी करने तथा चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी सहित 02 शातिर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
मामले में पुलिस द्वारा 01 अंतराज्यीय चोर को किया गया गिरफ्तार, जिसके विरुद्ध उड़ीसा राज्य में चोरी के 08 तथा जिला रायपुर के सरस्वती नगर एवं थाना खमतराई चोरी के 02 मामले हैं दर्ज
उड़ीसा निवासी इस अंतराज्यीय चोर द्वारा विभिन्न जिलों में पिछले 10 वर्षों से लगातार चोरी की घटनाओं को दिया जा रहा था अंजाम
थाना भाटापारा शहर एवं भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत घटित सिलसिलेवार चोरी के 05 मामलों का किया गया खुलासा
चोर द्वारा क्षेत्र अंतर्गत दिनभर घूमकर एवं रेकी करते हुए टारगेट सेट कर सूने मकान में किया जाता था चोरी
आरोपियों से सोने चांदी का जेवर एवं गलाया गया सोना आदि सहित कुल ₹8,46,600 का सामान किया गया बरामद
संपूर्ण कार्यवाही में आरोपियों से ₹8,46,600 का सामान बरामद करने में मिली सफलता
● चोरी का माल एवं इससे मिले पैसों से आरोपी जीते थे आलीशान जिंदगी
● चोरी के पैसे से जमीन की खरीदी बिक्री की गई है, जिसकी जांच की जा रही है
- प्रार्थी रामकुमार नेताम निवासी मेहता नगर पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 25-26.02.2024 के दरम्यान घर से सोने चांदी का आभूषण एवं नगदी रकम किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है, कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 91/2024 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
- प्रार्थी राजेश मिश्रा निवासी परशुराम वार्ड भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 04-05.05.2024 के दरम्यान घर से चांदी का आभूषण किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है, कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 241/2024 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
- प्रार्थी संतोष सिंह निवासी लक्ष्मी अपार्टमेंट खोलवा भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 10.03.2024 की रात घर से सोने चांदी का आभूषण एवं नगदी रकम किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है, कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 161/2024 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
- प्रार्थी दुर्गेश ठाकुर निवासी पटपर भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 20-21.04.2024 के दरम्यान घर से सोने चांदी का आभूषण एवं नगदी रकम किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है, कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 224/2024 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
- प्रार्थी सम्यम द्विवेदी निवासी पटपर कॉलोनी न्यायालय परिसर भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 20-21.04.2024 के दरम्यान कोई अज्ञात आरोपी द्वारा घर अंदर चोरी करने की नीयत से घुसा था, कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 227/2024 धारा 457,511 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए चोरी की इन सिलसिलेवार घटनाओं को रोकने एवं आरोपी चोर को पकड़ने हेतु अमरेश मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उक्त निर्देशों के परिपालन एवं मार्गदर्शन में घटनास्थल का जांच कार्यवाही, टेक्निकल इंट के आधार पर चोरी के आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ किया गया। इन सभी मामलों का खुलासा करने के लिए आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा, निरीक्षक अमित पाटले एवं निरीक्षक योगिताबाली उप निरीक्षक प्रियेश जान प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण एवं भाटापारा शहर की विशेष पुलिस टीम का निर्माण किया गया। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र अंतर्गत चोरी में पकड़े गए पूर्व आरोपियों का रिकॉर्ड खंगालने के सांथ-सांथ, घटनास्थल के आसपास घटना दिनांक या उससे पूर्व आने-जाने वाले एवं घूमने वाले लोगों के संबंध में भी सड़क मार्ग तथा आसपास भवनों में लगे CCTV फुटेज का अवलोकन किया जा रहा था।
पुलिस टीम के लगातार प्रयासों एवं गहन छानबीन द्वारा चोरी करने वाले एक अंतरराज्जीय चोर संतोष कुमार राठौर को पकडा गया है। यह चोर बहुत ही शातिर किस्म का है, जो कि सूने मकान की रेकी कर रात के समय मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इस आरोपी के विरुद्ध उड़ीसा राज्य में कुल 08 अपराध दर्ज है। इसके साथ ही इस आरोपी को जिला रायपुर के थाना सरस्वती नगर में वर्ष 2022 एवं थाना खमतराई में वर्ष 2023 में भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस प्रकार इस अंतरराज्जीय चोर के विरुद्ध चोरी के कुल 10 मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से मनोवैज्ञानिक एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर थाना भाटापारा ग्रामीण एवं भाटापारा शहर क्षेत्र अंतर्गत चोरी के कुल 05 मामलों का खुलासा किया गया है। आरोपी का मेमोरेंडम कथन लिया गया, जिसमें उसने चोरी करना एवं चोरी का माल आरोपी अक्षय कुमार वर्मा को बेचना स्वीकार किया गया किया। आरोपी चोरी का माल एवं इससे मिले पैसों से आलीशान जिंदगी जी रहे थे। आरोपियों द्वारा मंहगे साधनों एवं भोग विलासिता के कई साधन चोरी से मिले पैसों से खरीदे गए थे, इनकी यही विलासता भरी जिंदगी इन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस की सबसे बडी मददगार बनी।
पुलिस द्वारा इन आरोपियों से सोने चांदी के जेवर, गलाया गया सोना कीमती लगभग ₹8,46,600 बरामद करने में सफलता मिली है। चोरी करने वाला आरोपी बहुत शातिर है। वह सुने की रेकी कर, रायल इनफील्ड बाईक से घटनास्थल में आता था तथा केवल लोहे के राड से मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देता था। आरोपी से चोरी में इस्तेमाल दो लोहे का राड तथा मोटर सायकिल जप्त किया गया है। सभी प्रकरण में दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी में साइबर सेल से प्रधान आरक्षक भारत भूषण पठारी, आरक्षक गोपाल पाल, अजय यादव, अभिनव चौबे, यशवंत यादव, अरविंद कौशिक, थाना भाटापारा शहर से प्रधान आरक्षक भूखन वर्मा आरक्षक उमेश वर्मा, विजय शंकर ठाकुर, लोरिक शांडिल्य, दिनेश कुमार नेतम, राम स्नेही, दुर्गेश साहू आदि का सराहनीय योगदान रहा।
जप्त सामान
- सोने चांदी के जेवर, गलाया गया सोना कीमती लगभग ₹8,46,600,
- रॉयल एनफील्ड बाइक कीमती ₹2,20,000 बरामद किया गया है।
- कुल जप्त जुमला ₹10,66,600
आरोपियों के नाम
- चोर का नाम– संतोष कुमार राठौर पिता राजकुमार उम्र 34 वर्ष निवासी राउरकेला माल गोदाम रोड एफसीआई बस्ती वार्ड नंबर 9 थाना उदित नगर जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा
- चोरी का माल खरीदार– अक्षय कुमार वर्मा पिता राजेश वर्मा उम्र 34 वर्ष सा. माल गोदाम रोड fci बस्ती वार्ड क्रमांक 9 थाना उदित नगर जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा