चिटफंड कंपनी के चार निदेशक गिरफ्तार, बैंक खाते का साढ़े तीन करोड़ होगा सीज, जिले में नौ एफआईआर

चिटफंड कंपनी के चार निदेशक गिरफ्तार, बैंक खाते का साढ़े तीन करोड़ होगा सीज, जिले में नौ एफआईआर


राजनंादगांव। (अजय यादव अमर छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ शासन के कड़े निर्देशों के बाद पुलिस ने चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में राजनांदगांव शहर व जिले की पुलिस ने चिटफंड कंपनियों के चार निदेशकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके बैंक खाते का सवा तीन करोड़ रूपये सीज किया जा रहा है। पुलिस ने चिटफंड कंपनी के पांच अन्य निदेशकों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें दो जेल में है। दो जमानत पर तथा एक की मृत्यु हो गई है। चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया, एग्रो हर्बल फार्मिंग, डेयरी केयर कंपनी के निदेशक साढ़े पंद्रह करोड़ रूपये के ठगी के आरोप में पुलिस विवेचना में है। छत्तीसगढ़ में अनमोहल इंडिया के विरूद्ध 22 मामले तथा आरोपियों के विरूद्ध राजनंादगांव जिले के 6 थानों में 9 एफआईआर दर्ज है। पुलिस ने हैदराबाद एवं नारायणपुर से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। 
पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सीएसपी की उपस्थिति में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्ताशय की जानकारी पत्रकारों को दी गई। पुलिस ने चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम गठित की थी, जिसमें यह सफलता मिली है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में जावेद मेमन 34 वर्ष, रोगिना अका सुप्राबानो मेनन 32 वर्ष, नादिया बानो मेमन 34 वर्ष को हैदराबाद एवं नारायणपुर में गिरफ्तार किया गया है। खालिद मेमन एवं जुबैद मेमन दिसंबर 2016 से गिरफ्तार है। फातिमा मेमन एवं हामिद मेमन जुन 2021 को गिरफ्तार किये गये हैं। इनमें दो अग्रिम जमानत पर हैं। दो जेल में है तथा 70 वर्षीय उमर मेमन की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपियों के एसबीआई एवं एक्सीस बंैक के खाते में एवं लगभग सवा तीन करोड़ रूपये जमा है जिसे सीज किया जा रहा है। 

Chhattisgarh