मालवाहक पर सवारी ले जाने वाले 9 वाहनों पर कार्यवाही

मालवाहक पर सवारी ले जाने वाले 9 वाहनों पर कार्यवाही

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)

जिले भर में चलाया गया मालवाहक पर सवारी ले जाने वाले वाहनों पर कार्यवाही।

पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में ए.एस.पी. मुकेश ठाकुर (ऑपस) एवं ए.एस.पी. राहुलदेव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया था कि मालवाहक वाहनों पर सवारी ले जाने वाले वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पालन में आज दिनांक 22.05.2024 को जिले भर में अभियान चलाकर मालवाहकों में सवारी ले जा रहे वाहन मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमें थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा 02 प्रकरण, थाना छुरिया द्वारा 04 प्रकरण, थाना डोंगरगांव द्वारा 03 प्रकरण कुल 09 प्रकरणों में वाहन मालिको के खिलाफ मोटर यान की धारा 97/177 के तहत कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही मालवाहक संघ के चालकों को सावरी बैठाकर वाहन नहीं ले जाने के संबंध में समझाईश दिया गया।

Chhattisgarh