राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 23 मई। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी युगांतर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने गोवा में 18 मई से 22 मई तक आयोजित टी – 10 ओवर आर्म राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता के खिताब में कब्जा किया। विद्यालय की टीम ने मुंबई महाराष्ट्र की टीम को हराकर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया। मुंबई महाराष्ट्र की टीम ने निर्धारित 10 ओव्हरो में 85 रन बनाए। युगांतर की टीम ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 7 ओव्हर 5 गेंद में प्राप्त कर 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत की इबारत लिखी। युगांतर के आयुष अग्रवाल को बेस्ट बालर तथा अंकेश अग्रवाल को बेस्ट बैट्समैन के खिताब से नवाजा गया।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में युगांतर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए केरल, तेलंगाना , गोवा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र , केरल, तेलंगाना और गोवा की टीमों ने भाग लिया, जिसमें युगांतर की टीम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर विजेता बनी। युगांतर की ओर से आयुष अग्रवाल, अंकेश अग्रवाल के अलावा विशेष अग्रवाल, अभय कश्यप,यशवंत सारथी,भूयेश चतुर्वेदी, प्रज्ज्वल अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,बिवन सराफ,प्रथम सकुनिया, आदित्य अग्रवाल ने भी अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया।
विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी , सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अकेडमिक्स तथा स्पोर्ट्स सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटड़िया, पीआरओ स्पोर्ट्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह, क्रिकेट एसोसियेशन के सेक्रेटरी अशोक मेहरा, युगांतर के क्रिकेट कोच संतोष यादव, टीम मैनेजर नवनीत द्विवेदी सहित युगांतर परिवार ने प्रतिस्पर्धा में विद्यालय टीम के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बधाई।