शहर में सफाई व्यवस्था ना बिगड़े, महापौर ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
सफाईकर्मी से मारपीट करने वाले भाजपा के छाया पार्षद के बेटे को सजा दिलाने जूटा निगम अमला
रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 23 मई। मंगलवार को गुढिय़ारी में सफाई मित्र कर्मी के साथ हुए मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने से रामकी कम्पनी के नाराज कर्मचारी बुधवार को सुबह दलदल सिवनी में वाहनों को खड़ा कर हड़ताल पर चले गए जिससे घर घर कचरा एकत्रीकरण का काम पूरे शहर में प्रभावित रहा। महापौर एजाज़ ढेबर ने सजगता दिखाते हुए कर्मचारियों से बात कर उन्हें न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया, जिससे अधिकांश कर्मचारी फिर से काम पर आज लौटे। तद्पश्चात महापौर ढेबर ने आज शहर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ़ सरकारी कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने व् मारपीट की गंभीर धाराओं के तहत कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा।
महापौर एजाज़ ढेबर ने मिडिया से बातचित में कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी अपने भाषणों में सफाई की बात कहते हैं, पर उनके नेता ही सफाईकर्मियों के साथ बदसलूकी कर सफाई कार्यों में बाधा उत्पन्न करते हैं। मैंने आज एसपी साहब से मुलाकात कर आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निवेदन प्रस्तुत किया है।
बताया गया कि मंगलवार को मोहित मानू साहू नामक युवक ने सफाई मित्र कर्मचारी आसकरण कोसले के साथ गुढिय़ारी क्षेत्र में किसी बात को लेकर मारपीट कर दिया था। सफाई मित्र कर्मचारी ने अपने सफाई मित्र कर्मियों के साथ मिलकर गुढिय़ारी थाने में मोहित के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था और उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी। लेकिन 24 घंटा बीत जाने के बाद भी मोहित की गिरफ्तार नहीं होने से नाराज सफाई मित्र कर्मियों ने दलदल सिवनी कलेक्शन प्वाइंट में एकत्रित हुए और गाडिय़ोंं को वहीं खड़ी कर हड़ताल पर चले गए।