अकलतरा (अमर छत्तीसगढ़) श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल (अकलतरा) व भारतीय जैन संगठना, रेडक्रॉस सोसायटी एवं रेड रिबन क्लब इकाई के द्वारा आयोजित विश्व एड्स दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान एवं कोविड टीकाकरण (प्रथम/द्वितीय डोज़) शिविर पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं ऑनलाईन वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक एवं शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ के प्राचार्य डॉ. बी.के.पटेल, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. एस. के. एक्का, एम. एल साहू, पी.जी.डी.सी.पी और डी.टी मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी जिला हॉस्पिटल जांजगीर-चांपा डॉक्टर अरिहंत जैन, एम.बी.बी.एस एम.डी डी.एन.बी (कंसलटेंट फिजिशियन एस.ई.सी.एल हॉस्पिटल बिलासपुर), डॉ दिलीप जैन एम.बी.बी.एस डी.एन.बी आई.डी.सी.सी.एम, अमरेश जैन, प्रदेश सचिव एवं बिलासपुर जोन प्रभारी भारतीय जैन संगठना, डॉ. अमित जैन, जैन संगठना बिलासपुर जोन अध्यक्ष, के साथ 70 विद्यार्थी शामिल हुए। साथ ही बिलासा ब्लड बैंक से आये हुए अन्शुल मुडालियर, प्रशासक, नितेश तार्मकर सीनियर टैक्नीकल, चांदनी लैब टैक्नीकल, भूपेन्द्र साहू सीनियर टैक्नीकल एवं कोविड टीकाकरण के करने वाले डॉ शेषनारायण गंर्धव, भगवती साहू, अंजुला पाटले, तदोपरांत इस शिविर का शुभारंभ किया गया।
श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय द्वारा अपनी नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इस शिविर का आयोजन न केवल अपने विद्यार्थियों ने लिए अपितु अंचल के समस्त नागरिकों के लिए किया। इस शिविर मे ग्राम बनाहिल के अलावा आसपास के अंचल से अकलतरा, नरियरा, झूलनपकरिया, खपरी, तरौद, किरारी, सोनसरी, झलमला, पोड़ीदल्हा, कापन एवं अन्य ग्रामों से पधारे समस्त आगंतुकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इसमें सभी लोगों का रक्तचाप परीक्षण, ब्लड शुगर परीक्षण, ब्लडग्रुप परीक्षण, हिमोग्लोबिन परीक्षण एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण तथा कोविड़ टीकाकरण भी किया गया।
रक्तदान करने वाले में नितिन कुमार जैन, मुकेश श्रीवास, मुकेश कैवर्त्य, गोपाल गंगदेव, सुरेंद्र कुमार साहू राजेश कैवर्त्य कन्हैया लाल साहू, भूपेंद्र सोनी, अमन शर्मा, प्रदीप कैवर्त्य मनी नायक, अपेक्षा कश्यप, सूरज साहू, अभिषेक साहू, दीपक साहू, प्रकाश जयसवाल, छत्रपाल शांडिल्य, अनिल कुमार, सोमनाथ, निर्जन कैवर्त्य, शैल कुमार, शिवनंदन कैवर्त्य, कन्हैयालाल निर्मलकर, शुभम सिंह, नवीन साहू ,मनीष कुमार, सिंह शर्मा, सूरज नायक, रमेश कैवर्त्य, स्वप्निल जैन, संकल्प सिंह, शैलेंद्र कुमार, दीपक जगत, कृष्णकांत चंद्राकर सभी ने बडे उत्साह से रक्तदान भी किया और कुल 40 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।
इस शिविर के सफल आयोजन में श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के अलावा डॉ. इंद्रजीत सिंह शासकीय महाविद्यालय अकलतरा, राजेन्द्र कुमार सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला अकलतरा, महावीर बाल संस्कार केन्द्र अकलतरा एवं विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक शाला पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने अपनी सहभागिता दी। इस शिविर में ग्राम झलमला की सरपंच श्रीमती शकुंतला पटेल, ग्राम बनाहिल सरपंच बद्रीप्रसाद एवं सुमितप्रताप सिंह ने इस शिविर में अपनी उपस्थिति दी एवं इस आयोजित शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान एक बहुत ही पुण्य का कार्य है। इस आयोजन में 200 से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं नागरिकों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। तथा 100 लोगो ने रक्त गु्रप को परीक्षण करवाया और 150 छात्र एवं ग्रामवासीयो ने कोविड़ टीकाकरण का पहला एवं दूसरा डोज 100 लोगों ने लगवाया गया।
इस कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ. मनोज सिन्हा, शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. एस. के. एक्का ने इस सराहनीय काम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला जांजगीर-चाम्पा के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक एवं शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ के प्राचार्य डॉ. बी.के.पटेल, राजेन्द्रकुमार सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला अकलतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी आर. के. पांडेय एवं वर्षा यादव ,शासकीय महाविद्यालय अकलतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी सुरेखा देवांगन, मिरी सर एवं प्राचार्य श्री बनर्जी सर एवं श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती तृप्ति शुक्ला, संरक्षक डॉ. जे. के. जैन, सचिव अंकित जैन व अनिल जैन, एवं महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ मौजूद थे।
प्राध्यापक गण, प्रो. ओमप्रकाश सोनी, प्रो. होरीलाल कुम्हार, श्रीमती भोपर्णा मिश्रा, श्रीमती संध्या सिंह, शारदा शर्मा, रंजनी श्रीवास, गायत्री यादव, विनीता कश्यप, अनुराधा सिंह, रश्मी मरकाम, कार्यालयीन कर्मचारी श्री अशोक पाण्डेय, कृष्णाकांत चन्द्राकर, आशीष सिंह, मनीष गंर्धव, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, आकाश दास, मनीष बघेल, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र प्रभारी अरविंद जायसवाल एवं छात्रा प्रभारी डाली श्रीवास का विशेष योगदान रहा एवं अन्य छात्र/छात्राएंे अरविंद जयसवाल, अपेक्षा,, रोशनी, शिल्पा कश्यप, माया निर्मलकर, हितेश, विक्रम कुमार, सचिन, योगेश, कन्हईया लाल ,मनीष मनडलोई, सोमनाथ, संजय टंडन, राजेश, धनंजय सिंह, सोमनाथ रात्रे, राजेश कुमार, संजय टंडन, मोनुसोनी, प्रतिमा, कैाशिल्या, मिनाक्षी, अश्वनी, ज्योति खाण्डेल, ताराचंद, मौजूद थे।
शिविर के सफल आयोजन कि लिए श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती तृप्ति शुक्ला, श्री ऋषभ शिक्षण समिति के संरक्षक डॉ. जे. के. जैन एवं सचिव अंकित जैन ने समस्त आगंतुकों एवं सहयोग देने वाले समस्त विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया, साथ ही भविष्य में भी ऐसे और भी शिविर के आयोजन का वादा किया। श्री ऋषभ शिक्षण समिति अकलतरा एवं श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय परिवार की ओर से संदेश दिया गया है क्योंकि न खुद की एक पहचान बनायें, चलो रक्तदान करें और करवायें। साथ ही पूरे शिविर के दौरान मास्क पहनने, उचित सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन किया गया। और अपनी सहभागिता देकर इस प्रोग्राम को सफल बनाया।