ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित संस्कारों की पाठशाला शिविर का रंगारंग समापन

ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित संस्कारों की पाठशाला शिविर का रंगारंग समापन

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 26 मई। – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय वरदान भवन लाल बाग राजनांदगांव द्वारा 20 मई से 26 मई तक आयोजित शिविर संस्कारों की पाठशाला का रविवार को रंगारंग समापन हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना इतनी शक्ति हमें देना दाता …गीत के साथ हुआ । इस अवसर पर सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी ने शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई दी तथा कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते है उन्हे बचपन में जो सिखाया जाए उन्हे वे तत्काल सीख लेते है इसलिए बच्चों को सदा अच्छी बातें ही सिखाना चाहिए । इसी उद्देश्य से संस्कारों की पाठशाला शिविर का आयोजन किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छुरिया विकासखंड के शिक्षा अधिकारी भ्राता प्रशांत चिर्वतकर जी ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित इस शिविर की मुक्तकंठ से प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के बौद्धिक मानसिक एवं आध्यात्मिक व्यक्तित्व का विकास होता है जिससे बच्चे गुणवान बनते है । विशेष अतिथि सहायक जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा भ्राता परस राम झाड़े जी भी इस कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी । इससे पूर्व उपस्थित अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं गुलदस्ता भेटकर किया गया । कुमारी आराध्या ने बहुत सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया एवं कुमारी नेहल ने गुरुवंदना प्रस्तुत किया ।

बच्चों के द्वारा शिविर में सिखाए गए बातों पर आधारित बहुत सुंदर लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया । फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत सुंदर प्रदर्शन किया । शिविर में कराए गए विभिन्न खेलों में विजेता बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया । शिविर में कक्षा पहली से बारहवीं तक भाग लेने वाले सभी120छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी प्रभा बहनजी वआभार प्रदर्शन ब्रह्माकुमार द्वारिका भाई जी ने किया । इस अवसर पर बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकगण भी उपस्थित थे ।

Chhattisgarh