इंस्पेक्टर तरूणा साहू द्वारा रेलगाडियों पर पत्थरबाजी ना करने चलाया जन-जागरूकता अभियान

इंस्पेक्टर तरूणा साहू द्वारा रेलगाडियों पर पत्थरबाजी ना करने चलाया जन-जागरूकता अभियान

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 28 मई। मंण्डल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल नागपुर दीपचंद्र आर्य के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर तरूणा साहू के राजनांदगांव क्षेत्राधिकार में रेल गाडियों के सुचारू परिचालन एवं यात्रा को सुगम बनाने के लिए क्षेत्राधिकार के विभिन्न ग्रामों, बस्तियों जिनमें ग्राम मोहलाई, एसटीएफ काॅलोनी, उरला बघेरा, जिला-दुर्ग में स्थानीय निवासियों के बीच पहुंचकर मानव रन ओवर, केटल रन-ओवर एवं पत्थरबाजी की घटनाओं के संबंध में जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान ग्रामीणों को अपने परिजनों, एवं गायों-भैसों को रेलवे लाईन पर नहीं आने देने की समझाईश दी गयी एवं बच्चों को रेलगाडियों पर पत्थरबाजी नहीं करने के संबंध में समझाईश दी गयी। सभी से अपील की गयी कि इन घटनाओं से जान-माल की हानि होती है एवं रेलवे के सुचारू परिचालन में भी बाधा उत्पन्न होती है रेल संपत्ति आपकी एवं राष्ट्र की संपत्ति है। साथ ही जानबूझकर ऐसा करते हुए पाये जाने पर रेल अधिनियम की धारा-147, 153, 174 के तहत कार्यवाही किये जाने के प्रावधान के संबंध में अवगत कराया गया है।

Chhattisgarh