बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 3 जून।
आज दिनांक 03.06.2024 को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन पर चेतना अभियान कार्यक्रम का थाना सिरगिट्टी क्षेत्रांतगर्त बन्नाकडीह चौक मे नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) उमेश प्रसाद गुप्ता थाना प्रभारी सिरगिट्टी भारती मरकाम, सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी व अन्य स्टाफ के सहयोग से आमजन व नवयुवको का चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे करीबन 150-200 की संख्या मे नवयुवकों, छात्र/छात्राओं एवं लोगों का मानव श्रृंखला बनाकर चेतना अभियान के तहत चर्चा के दौरान उनके समस्याओं से रूबरू होकर वर्तमान समय मे हो रहे मोबाईल फोन फ्राड सायबर अपराध से कैसे बचा जाये, सडक पर शराब पीकर वाहन नही चलाते हुये हमेशा हेल्मेट पहना, किसी भी स्थान पर अपराध होने की संभावना का पता चलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देना, बाहर फेरीवाले यदि भ्रमण करते है तो उनके बारे मे जानकारी लेकर रात्रि मे रूकने नही देना महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराते हुये लोगो की समस्याओं का निराकरण किया गया ।
साथ ही नशा से समाज पर दुष्प्रभाव के प्रभावों से कैसे निजात पाया जाये एवं जिन्दगी को नशामुक्त कर कैसे खुशहाल बनाया जाये मार्गदर्शन देते हुये सभी को नशामुक्ति हेतु संकल्प कराकर चेतना कार्यक्रम को सफल बनाया गया।