समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत सचिवो को मुख्यालय में रहने निर्देश

समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत सचिवो को मुख्यालय में रहने निर्देश

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 7 जून।

– बैठक में ग्राम एवं ग्राम पंचायतों में स्वच्छता बनाये रखने कड़े निर्देश- सुश्री सुरूचि सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, राजनांदगांव की अध्यक्षता में जिला पंचायत-सभा कक्ष में आज जिला-राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत सचालित एवं क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में प्रगतिरत, चालू कार्यों एवं अन्य कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई ।

   बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के द्वारा की गई समीक्षा में पाया गया कि एनआरएलएम योजनान्तर्गत इन्टरप्राईस एवं लखपति दीदी योजना का समय-सीमा मे क्रियान्वयन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है किन्तु प्रगति संतोषजनक नही है । इसके लिये निर्देश दिया गया कि लक्ष्य प्राप्ति का विशेष प्रयास किया जाय । दिनांक 10 से 12 जून के मध्य जनपद स्तर पर बैठक/ट्रेनिंग होगी, जिसमे निर्धारित प्रपत्र कैसे भरना है, कौन पात्र/अपात्र है, इसकी जानकारी दी जावेगी । बैठक में संबंधित बैंको के प्रबंधक भी उपस्थित रहेंगे । बैठक में यह भी निर्देशित किया गया है कि समस्त सीईओ जनपद प्रपत्र-3 को कैसा भरा जा रहा है इसे गम्भीरता से देखे ।

  पंचायत सेक्टर के कार्यों की समीक्षा मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत व्दारा डीपीआरसी भवन की फोटोग्राप्स आगामी टी.एल. की बैठक के पूर्व उपलब्ध कराने एवं जून अंत तक छत ढलाई का कार्य पूर्ण करने तथा कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देश दिया गया । बैठक में जीपीडीपी, डीपीडीपी, बीपीडीपी के अनुमोदन हेतु तत्काल सामान्य सभा की बैठक आयोजित कर अनुमोदन कराने हेतु भी निर्देश दिया गया ।
 बैठक में ग्राम पंचायतो मे पदस्थ सचिव को मुख्यालय में अनिवार्य रूप उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये । भ्रमण के दौरान यह शिकायत मिल रही है कि कई सचिव लम्बे समय से मुख्यालय से अनुपस्थित है । ऐसे सचिवो की सूची तैयार कर समक्ष मे उपस्थित कराने हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिया गया । भविष्य मे सचिव का स्थानान्तरण रिपार्ट कार्ड के आधार पर किया जावेगा । साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि जेम पोर्टल का रजिस्ट्रेशन समय-सीमा मे पूर्ण कराने एवं शासन के निर्देशानुसार ही किसी भी प्रकार की खरीदी जेम पोर्टल के माध्यम से करने निर्देश दिया । इसके अतिरिक्त पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार समग्र विकास योजनान्तर्गत अप्रारम्भ कार्यो की राशि तत्काल जिला पंचायत को वापस करने निर्देश दिया गया ।
बैठक में आवास योजनान्तर्गत पूर्व बैठकों में दिये गये निर्देशानुसार जनपद पंचायतवार तैयार किये गये प्लान शीघ्र प्रस्तुत करने कहा गया । यह भी अवगत गया कि गत वर्षो की तुलना में इस वर्ष लक्ष्य और अधिक बढ़ेगा, इसको ध्यान में रखते हुये कार्य करना है तथा इसी वित्तीय वर्ष में आवास को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें । सामग्री की उपलब्धता भी अभी से सुनिश्चित कर लेवे । ताकि बारिस में किसी प्रकार की दिक्कत न हो । सभी जनपद सीईओ यह प्रयास करे कि आवास निर्माण संयुक्त कॉलोनी के स्वरूप में हो ।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत व्दारा एसबीएम अन्तर्गत रोड किनारे कुडे का ढेर न हो, स्वच्छता बनाये रखने हेतु विशेष रूप से ध्यान देने, निर्माण कार्य अन्तर्गत चल रहे एसएलडब्ल्यूएम शेड, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय एवं सोख्ता गठठा के कार्य 15 जून तक पूर्ण करने, गांव स्तर पर बोर्ड लगाने, एवं धारा 73(क) के प्रावधानो का उल्लेख करने निर्देश दिया गया । ग्रामीण स्तर पर रोड किनारे कचरा पाये जाने पर सचिव से जुर्माना वसूलने तथा दुकानदारो एवं ग्रामीण से भी नियमानुसार जुर्माना अधिरोपित करने निर्देश दिया गया । कचरा संग्रहणकर्ता को प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि प्रदान करने हेतु भी बैठक में निर्देश दिये गया । बैठक में समीक्षा के दौरान आज नरेगा अन्तर्गत लेबर रिपोर्ट कम होने पर अप्रसन्नता व्यक्त किया गया तथा लेबर बढ़ाने हेतु निर्देश दिया गया । साथ ही आगामी बैठक में आज एवं पूर्व बैठकोें में दिये गये निर्देशों के पालन में अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहने हेतु निर्देश दिया गया ।

    समीक्षा बैठक में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सर्व संबंधित अधिकारीगण शामिल हुए ।
Chhattisgarh