राजनांदगांव( अमर छत्तीसगढ़) 9 जून । छत्तीसगढ़ के स्वनामधन्य लोक संगीतकार खुमानलाल साव की 96 पुण्यतिथि के अवसर पर मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ राजनांदगांव द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्री साव के योगदान को याद किया गया । स्थानीय पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव परिसर में स्थापित श्री साव की प्रतिमा में माल्यार्पण और पूजा अर्चना के बाद संस्कृति कर्मियों ने श्री साव की संगीत साधना को याद किया । इस अवसर पर श्री साव के सुपुत्र दीपेश साव, मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ के वीरेंद्र बहादुर सिंह, मुन्ना बाबू, दीपक महोबिया, कृष्णस्वरूप सिंह ठाकुर, विष्णु कश्यप, महेश्वर दास साहू, रोशन साहू, रितेश देवांगन, कु. पारखी महोबिया, चंदैनी गोंदा की गायिका ज्योति साहू, रानी बघेल और पुष्पा महानंद उपस्थित थी एक अन्य कार्यक्रम में कन्हारपुरी गौशाला परिसर में स्थापित खुमानलाल साव की प्रतिमा के समक्ष भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ के अध्यक्ष राजेश मारु, उपाध्यक्ष महादेव हिरवानी, गीतकार हर्ष कुमार बिंदु, रोहित चंदेल, अमलेंदु हाजरा, तरुण गड़पायले और गायिका कु .गीतांजलि ने सर्वप्रथम पुष्पहार समर्पित किया । श्री मारू और महादेव हिरवानी ने श्री साव के सानिध्य में बिताए गए दिनों को याद किया ।
(डॉ सी एल जैन सोना)