राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 09 जून। छत्तीसगढ़ के रेल सुरक्षा बल राजनंदगांव मैं ऑपरेशन आहट के तहत 16 बालिग लडकियों को सखी सेंण्टर राजनांदगांव में उचित संरक्षण हेतु सुपुर्द करने के संबंध में। उपरोक्त विषयाकित के संबंध में आप सभी को सादर अवगत कराया जाता है कि दिनांक-08.06.24 को रात्रि समय लगभग 20.30 बजे रेल सुरक्षा बल राजनांदगांव की महिला प्रभारी इंस्पेक्टर तरूणा साहू, शिफ्ट अधिकारी सउनि. गिरिजा साहू महिला आरक्षक ललिता, प्र.आ. आर.एम. मिसाल एवं आरक्षक प्रमोद यादव के साथ प्लेटफॉर्म चेकिंग के दौरान 16 लडकियों को एक साथ स्टेशन पर असहज बैठी पाकर उनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह तमिलनाडु में काम करने जा रही हैं, और कुछ लड़कियों ने बताया कि वह बेंगलुरु जा रही है ।
उनकी ट्रेन आने का समय लगभग 00:30 बजे है सभी लड़कियां अलग-अलग जवाब दे रही थी किन्तु वह संतोषनजर जवाब नहीं दे पा रही थीं! सभी लड़कियों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के बीच में थी सभी कम उम्र की लड़कियां थी, लड़कियों के द्वारा बताया गया सभी लड़कियां कवर्धा जिले के अलग-अलग पंचायत की है। इस संबंध में लडकियों के परिजनों को भी सूचना दी गयी है और साथ ही इसकी सूचना महिला संरक्षण आयोग के अधिकारी चंद्रसेन लाडे राजनंदगांव को भी दी गई परिजनों द्वारा रात्रि का समय होने के कारण कल राजनांदगांव आने को कहा गया है।
उपरांत 16 बालिग लडकियों को वेरीफिकेशन, मामले की जांच एवं पतासाजी हेतु उचित देख-रेख और संरक्षण में सखी सेण्टर राजनांदगांव को सुपुर्द किया गया है। उक्त जानकारी रेल सुरक्षा बल राजनांदगांव की महिला प्रभारी निरीक्षक तरुणा साहू ने दी।