20 से 28 जून  तक खेले जायेगी, राज्यस्तरीय हाॅकी प्रतियोगता

20 से 28 जून तक खेले जायेगी, राज्यस्तरीय हाॅकी प्रतियोगता

अगामी माह 21जूलाई से दुसरी वेस्ट जोन राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता का मेजबानी करेगी छत्तीसगढ़

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) ठाकुर प्यारे लाल उ.मा.शाला बैठक जी ई रोड में जिला हाॅकी संघ राजनांदगांव की आवश्यक बैठक संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी की अध्यक्षता व सचिव शिवनारायाण धकेता की उपस्थिति में संम्पन्न हुई।
सर्वप्रथम संघ के अध्यक्ष ने पिछले कार्यकाल में किये।

हाॅकी के विकास के कार्य की जानकारी देते हुए इस वर्ष भी संघ को जो दायित्व मिले है। उसकी जानकारी दी। जिसके तहत स्थानिय खिलाडियों की लीग हाॅकी प्रतियोगिता आयोजित करने के लिये चर्चा की गई जिसमें स्पर्धा आयोजित कर जिले की टीम बनाने के लिए सुश्री आॅशा थाॅमस और श्री अनुराज श्रीवास्त को जूनियर वर्ग एवं श्री किशोर धीवर व श्री शकिल अहमद को सबजूनियर वर्ग के लिए चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही 5वीं छत्तीसगढ राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता दिनांक 20 से 28 जून 2024 तक सब जूनियर व जूनियर बालक/बालिका हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है जिसमें जूनियर वर्ग में आयोजन सचिव अनुराज श्रीवास्तव व सबजूनियर वर्ग का आयोजन सचिव प्रिंस भाटिया को को बनाया गया।

टूर्नामेंट का संयोजक नीलम जैन, तथा महेंद्र ठाकुर होंगे।जिला हाॅकी संघ के सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व की भाॅति इस वर्ष भी हाॅकी इंडिया ने 2री जूनियर बालक/बालिका वेस्ट जोन राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता की मेजबानी छत्तीसगढ़ को दी है जिसके सुचारू रूप से संचालन एवं अन्य विषयो को ध्यान में रखते हुए किए जाने का निर्णाय लिया गया है । वेस्ट जोन के लिए संचालन समिति के संयोजक श्री भुषण साॅव वरिष्ठ हाॅकी खिलाडी को नियुक्त किया गया हैं। आयोजन सचिव फिरोज अंसारी होंगे,जिला हाॅकी संघ के बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा निर्णाय लिया गया है कि वर्तमान में चल रहे जिला हाॅकी संघ के तत्वधान में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा अन्य पुरस्कार प्रदान किया जाए ,उसी के साथ ही अगस्त माह में सीनियर मार्निग हाॅकी प्रतियोगिता 2024 का तथा सितम्बर- अक्टूबर में जिला हॉकी लीग आयोजन किये जाने संबंध में चर्चा की गई।

उक्त बैठक में जिला हाॅकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, सचिव शिवनारायाण धकेता, नीलमचंद जैन, भुषण साॅव, सुश्री आॅशा थामस, गणेश प्रसाद शर्मा, कुमार स्वामी, भागवत यादव, अब्दुल कादिर, महेन्द्र ठाकुर, प्रिंस भाटिया, अनुराज श्रीवास्तव, तुलसी सिन्हा, शकिल अहमद, राजेश निर्मलकर, जावेद खान, किशोर धीवर, अभिनव मिश्रा, आशिष सिन्हा, खुशाल यादव, कृष्णा यादव आदि उपस्थित थें।

जिला हाॅकी संघ ने दी श्रद्धांजंलि

वरिष्ठ हाॅकी खिलाडी श्री गुरूचरण सिंह भाटिया एवं कु0अनिशा साहू (अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाडी) के पिता श्री स्व.अगनूराम साहू के आकस्मिक निधन पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन श्रद्धांजंलि अर्पित की गई।

Chhattisgarh