राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 15 जून।
स्टोर गोदाम / मैडिसीन / पैकेजिंग मटेरियल गोदाम जल कर खाक
गोदाम में कार्टून, पैकींग मटेरियल, BOPP बैग, पोल्ट्री मेडिसीन व वैक्सीन रखा हुआ था।
किसी भी तरह की जन हानि नही हुई है, अग्नि शमन कार्यालय दुर्ग, राजनांदगांव निगम, डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ नगर पालिका की फोम फायर ब्रिगेड ने आई. बी. ग्रुप की पुरी सारी टीम के साथ मिलकर आगजनी पर काबु पाया जा सका, पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुये कलेक्टर संजय अग्रवाल व एस.पी. मोहित गर्ग एवं जिला अग्नि शमन अधिकारी ए.के. सिंग के मार्ग निर्देशन में आगजनी पर सफलतापूवर्क पूर्णतः काबु पाया गया। उक्त आगजनी में करोड़ो रूपये का नुकसान होने की संभावना है, आगजनी कैसे हुई इसकी जांच की जायेगी।
आई.बी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली ने सभी सहयोगियों व प्रशासन दुर्ग, से आये अगिन शमन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया साथ ही आई.बी. ग्रुप के समस्त कर्मचारियों को आगजनी पर त्वरित काबु पाने के लिये धन्यवाद व्यक्त किया।