(धनराज जैन बेलगांव)
राजनांदगांव/बेलगांव(अमर छत्तीसगढ) 16 जून। छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव एवं संयुक्त जिला राजनांदगांव खैरागढ़ मोहला मानपुर के संयुक्त अध्यक्ष ईश्वर श्रीवास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की छत्तीसगढ़ के 2058 सहकारी समितियां में कार्यरत लगभग 13000 सहकारी समिति कर्मचारी अपने तीन सूत्री मांगों के संबंध में 18 जून 2024 दिन मंगलवार को रायपुर में एक दिवसीय ज्ञापन धरना प्रदर्शन रैली करेगी।
प्रमुख मांग
1 .मध्य प्रदेश प्रदेश सरकार की भांति छत्तीसगढ़ के सभी सहकारी समितियां को प्रत्येक वर्ष 5-5 लाख प्रबंधकी अनुदान दिया जाए ।
2.धान खरीदी परिवहन सही समय में नहीं होने के कारण धान में आई सुखद की भरपाई सरकार द्वारा किया जाए।
3.सेवा नियम 2018 का संशोधन जो लंबित है तत्काल किया जाकर जारी किया जावे।
सहकारी कसमितियां के हड़ताल में जाने से वर्तमान में प्रदेश में चल रही केसीसी ऋण वितरण खाद बीज वितरण प्रभावित होगी किसानों को परेशानी होगी उसके लिए सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने खेद व्यक्त किया है शासन प्रशासन से हमारी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील भी की ताकि सोसाइटियों का कार्य सुचारू से चल सके साथ ही राजनांदगांव मोहला मानपुर खैरागढ़ के सभी कर्मचारियों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में हड़ताल में शामिल हो ।