राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 22 जून । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने एवं उद्योगपति तथा प्रमुख समाज सेवी बहादुर अली की उपस्थिति में पो_ लईका पहल के लोगो का विमोचन होटल एबीस ग्रीन में किया। इस दौरान राजनांदगांव जिले के कुपोषण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन, यूनिसेफ तथा एबीस इंडिया के समन्वय से पो_ लईका पहल के संचालन के लिए एएमयू में हस्ताक्षर किया गया। इसी तरह मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और एबीस इंडिया के साथ पो_ लईका पहल के संचालन के लिए एएमयू में हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चे पूरे समाज की जिम्मेदारी हैं और देश का भविष्य हैं इसलिए सभी को उनके सुपोषण की दिशा में मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने एबीस इंडिया परिवार का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस क्षेत्र में पहल की है और उन्हें बच्चों के सुपोषण की दिशा में अधिक से अधिक योगदान करने हेतु प्रेरित किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले के गंभीर कुपोषित बच्चों को लक्षित करते उन्हें हुए सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए पो_ लईका पहल प्रारंभ किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए परिवार में स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रत्येक शुक्रवार को पालक चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कम वजन वाले बच्चों के पालकों को विशेष रूप से माताओं को बच्चों के पोषण भोजन के संबंध में जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि जो बच्चे सुपोषित हैं उनकी माताओं को बुलाकर सम्मानित किया जा रहा है तथा उनके माध्यम से कमजोर बच्चों की माताओं को प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गुरूप्रीत कौर, एबीस ग्रुप के श्री बहादुर अली उपस्थित रहे।