छत्तीसगढ़ हाॅकी सब जूनियर राज्यस्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का समापन आज
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 23 जून। छत्तीसगढ हाॅकी सब जूनियर बालक बालिका राज्यस्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का समापन व पुरूस्कार वितरण समारोह मधुसूदन यादव पूर्व सांसद व पूर्व महापौर राजनांदगांव के मुख्यआतिथ्य, किशुन यदू नेता प्रतिपक्ष नगर निगम राजनांदगांव अशोक पाण्डेय उपाध्यक्ष जिला पत्रकार संघ राजनांदगांव, श्रीमती रूबीना अंजुम अल्वी समाज सेवी के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न होगा।
स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर व मेजबान टीम हाॅकी राजनांदगांव बालक वर्ग के फायनल में आज 24 जून को शाम 04ः00 बजे खेलेगीं । वही बालिका वर्ग में हाॅकी दुर्ग और साई राजनांदगांव के मध्य फायनल मैच दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा स्पर्धा के बालिका वर्ग में तीसरे व चैथे स्थान के लिए हाॅकी बेमेतरा और हाॅकी राजनांदगांव की टीम के मध्य मैच प्रातः 8ः00 बजे से एवं बालक वर्ग में हाॅकी दुर्ग व हाॅकी बिलासपुर की टीमें सुबह 9ः30 बजे से मैच खेलेगी।
आज खेले गए बालिका वर्ग के पहले सेमीफायनल मैच में दुर्ग ने बेमेतरा को 9-0 से पराजित किया दुसरे सेमीफायनल मैच में सांई राजनांदगांव ने मेजबान राजनांदगांव को 08-0 गोल से शिकस्त देते हुए फायनल में प्रवेश किया वही बालक वर्ग में खेले गए पहले सेमीफायनल मैच में.स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर ने हाॅकी दुर्ग को रोमांचक मुकाबले में 4-2 गोल से हराया, दुसरे सेमीफायनल मैच में मेजबान हाॅकी टीम राजनांदगांव नें बिलासपुर हाॅकी को 3-2 गोल से पराजित कर फायनल में प्रवेश किया
आज खेले गए मैच में,मधु जैन पार्षद नगर निगम राजनांदगांव फिरोज अंसारी,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हाॅकी, सुश्री आॅशा थामस कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ हाॅकी,शिव नारायाण धकेता सचिव जिला हाॅकी संघ,नीलमचंद जैन, रामअवतार जोशी, अजय झा,शिवा चैबे अशोक मौर्य छोटेलाल रामटेके,आशोक नांगवंशी,दीपक यादव, शब्बीर हैदरी, भगवत यादव, यासर कुरैशी, गणेश प्रसाद शर्मा, भुषण साॅव, मृणाल चैबे, अनुराज श्रीवास्तव,सचिन खोब्रागढे ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किय खिलाडियों को बधाई व शुभकामनांए दी।
अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम में खेली जा रही छत्तीसगढ़ हाॅकी सब जूनियर बालक बालिका हाॅकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रातः खेले गए बालक वर्ग के प्रथम सेमीफायनल मैच में स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर ने हाॅकी दुर्ग को रोमाचक मुकाबले में 4-2 गोल से पराजित किया दोनो ही टीम फायनल मंे जगह बनाने के लिए अपने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते नजर आये हाॅकी दुर्ग ने शुरूवाती समय में अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के 11वें व 15वें मिनट में अनुप व तुसार ने 1-1 गोल करते हुए 2-0 गोल की बढत बना रखी थी किन्तु रायपुर के लियांश ने मैच के 41वंे मिनट में और 49वें मिनट में बृजेश ने गोल करते हुए स्कोर 2-2 के बराबरी पर ला दिया स्पोटर्स हाॅकी अकादमी के लियांश ने मैच के 54वें और 59वें मिनट में लगातार 2 गोल करते हुए 4-2 गोल जीत दर्ज कर फायनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
वंही बालिका वर्ग में खेले गए पहले सेमीफायनल मैच में हाॅकी दुर्ग ने हाॅकी बेमेतरा को एकतरफे मुकाबले ने 9-0 गोल से पराजित करते हुए एक आसान सी जीत हासिल कर फायनल में जगह बना ली हाॅकी दुर्ग की ओर से अनन्या और आदिति ने 3-3 गोल सोनक्षी ने 2 गोल और लिव्या ने 1 गोल किया। बालिका वर्ग के दुसरे सेमीफायनल मैच में सांई राजनांदगांव ने मेजबान टीम राजनांदगांव को 10-0 गोलो से पराजित करते हुए फायनल में अपना स्थान बनाया सांई राजनांदगांव की ओर श्यामली राॅय ने 4 गोल दुबी रावत ने 3 गोल नैना सोनकर ने 1 गोल मुस्कान ने 1 गोल किया
अपरांह में खेले गए बालक वर्ग में दुसरा सेमीफायनल मैच बहुत संघर्षपूर्ण रहा इस रोमंचक मुकाबले में मेजबान राजनांदगांव ने हाॅकी बिलासपुर को 3-2 गोल से पराजित किया दोनो ही टीमो के बीच रोमांचक मैच में हाॅकी बिलासपुर की ओर से अनिकेत कुजुर व गुलशन साहू ने 1-1 गोल किया वंही मेजबान टीम हाॅकी राजनांदगांव की ओर से आदर्शा सिंह ने किया मेजबान हाॅकी टीम ने बिलासपुर को 3-2 से पराजित करते हुए फायनल में अपना जगह बनाई।
*अपील*
अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम में खेली जा रही छत्तीसगढ हाॅकी सब जूनियर बालक बालिका हाॅकी प्रतियोगिता जो कि दिनांक 21 जून से आयोजित कि गई उसका फाइनल मैच व समापन समारोह आज 24 जून 2024 को शाम 04 बजे आयोजित कि गई है जिसमे आयोजन समिति ने खेलप्रेमी जनता से अपेक्षा की है कि मैदान मेें उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्सहावर्धन करें।