रास्ता रोककर लूटपाट कर चाकू से किया हमला, मौत…. चार नाबालिक गिरफ्तार

रास्ता रोककर लूटपाट कर चाकू से किया हमला, मौत…. चार नाबालिक गिरफ्तार

नांदघाट (अमर छत्तीसगढ) 26 जून। दिनांक 17-18 जून की दरम्यानी रात मुंगेली निवासी दूजराम जयसवाल, महेतरु सिंह जगत एवं राघवेंद्र सिंह जगत धान बेचने भाटापारा मंडी मोटरसाइकिल से जा रहे जा रहे थे कि रात्रि लगभग 1.30 बजे सेमरिया घाट शिवनाथ नदी पुल के ऊपर ग्राम अमलडीहा पहुंचे थे कि पीछे अमलडीहा तरफ से एक मोटरसाइकिल में चार अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने मोटरसाइकिल को दूजराम जयसवाल के मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी कर दुजराम को एक झापड़ मार कर लूट करने की नीयत से उसके मोबाइल एवं पर्स व पर्स में रखे 4500 रुपया को लूटकर व राघवेंद्र सिंह जगत से मारपीट कर एवं महेतरू महेंद्र सिंह जगत के पेट में धारदार वस्तु से मारकर हत्या कर चारों अज्ञात व्यक्ति भाग गए।

रिपोर्ट पर पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट में धारा 341, 394, 397, 302 भादवी के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना कारित करने वाले विधि से संघर्ष रत चार बालकों से पूछताछ किया गया, जिन्होंने घटना कारित करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, चाकू, लूटा गया मोबाइल, पर्स को जप्त किया गया। विधि से संघर्ष रत बालकों को मान किशोर न्याय बोर्ड बेमेतरा के समक्ष पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी मयंक मिश्रा, थाना नांदघाट प्रभारी अलील चंद, चौकी प्रभारी मारो कृष्ण कुमार क्षत्री के साथ साथ थाना नांदघाट, चौकी मारो एवम भाटापारा पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।

Chhattisgarh