राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 27 जून । गुरुद्वारा साहिब के नौवें स्थापना पर्व पर समूह सिक्ख संगत राजनांदगांव के सहयोग सें गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा राजनांदगांव द्वारा शुक्रवार 28 जून को गुरूद्वारा साहिब में विशेष कीर्तन समागम का आयोजन किया गया है ।
जिसमें सिक्ख संगत भाईयों बहनों को अपने सुमधुर शबद कीर्तन के माध्यम से भाव विभोर करने तख्त श्री अबचलनगर नांदेड़ साहिब से रागी जत्था भाई किशोर सिंह खालसा को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही भाई भूपिंदर सिंह सलूजा तथा हजूरी रागी जत्था भाई सुखमनदीप सिंह भी अपने कर्णप्रीय शबद कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल करेंगे ।
28 जून शुक्रवार को मुख्य दीवान में प्रात: 8 बजे से 1 बजे जारी रहने वाले इस कीर्तन समागम में रागी जत्थों द्वारा शबद कीर्तन तथा गुरबाणी गायन द्वारा उपस्थित संगत को भक्ति भाव से निहाल किया जायेगा तथा रात का दिवान भी 11 बजे तक सजेगा ।
श्री गुरुसिंघ सभा राजनांदगांव द्वारा राजनांदगांव समूह सिक्ख संगत भाईयों बहनों से विनम्र निवेदन किया गया है कि कल शुक्रवार दोनो आयोजनों के सपरिवार गुरुद्वारा साहिब पहूंच कर शबद कीर्तन श्रवण करें , सहयोग कर आयोजन को सफल करे तथा गुरु महाराज की मेहर के पात्र बनें । इस कीर्तन समागम में गुरु के लंगर तथा चाय-नाश्ते के लंगर की सेवा निरंतर जारी रहेगी ।